22 DECSUNDAY2024 9:35:23 PM
Nari

मदर्स डे पर मां को खुश करने का बेस्ट ऑप्शन है 'बेरी-स्टफ फ्रेंच टोस्ट', जानें रेसिपी

  • Edited By palak,
  • Updated: 12 May, 2024 11:41 AM
मदर्स डे पर मां को खुश करने का बेस्ट ऑप्शन है 'बेरी-स्टफ फ्रेंच टोस्ट', जानें रेसिपी

आज मदर्स डे के खास मौके पर अगर इस दिन को आप स्पेशल बनाने का सोच रहे हैं तो आप मां के लिए कुछ खास बना सकते हैं। कहते हैं किसी को खुश करने के लिए स्वादिष्ट खाने से बेहतर ऑप्शन कुछ नहीं हो सकता है। ऐसे में आप उनके लिए ये बेहद आसान और स्वादिष्ट डिश बेरी-स्टफ फ्रेंच टोस्ट बना सकते हैं। इसके जरिए आप अपनी मां को खुश कर सकते हैं और उनके दिन को स्पेशल बना सकते हैं। इसी के साथ चलिए अब जानते हैं इसे बनाने के तरीके के बारे में -

सामग्री:

PunjabKesari

ब्रेड के 4 मोटे टुकड़े
-1 कप मिक्स बेरीज (स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, रास्पबेरी)
-4 औंस क्रीम चीज़, नरम
-2 अंडे
-1/2 कप दूध
-1 चम्मच वेनिला एक्सट्रैक्ट
-1 बड़ा चम्मच मक्खन
-परोसने के लिए मेपल सिरप

कैसे बनाएं-

PunjabKesari

-ब्रेड के दो स्लाइस पर नरम क्रीम चीज़ फैलाएं
-क्रीम चीज के ऊपर मिक्स बेरीज की एक परत बनाएं
-बेरी से भरी ब्रेड को बचे हुए स्लाइस के साथ सैंडविच करें
-एक बर्तन में, अंडे, दूध और वेनिला एक्सट्रैक्ट को एक साथ फेंटें
-अब इन सैंडविच को इस मिक्सचर में डुबोएं
-मध्यम आंच पर एक कड़ाही में मक्खन गर्म करें। फ्रेंच टोस्ट को दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक पकाएं
-ऊपर से मेपल सिरप छिड़क कर गरमागरम परोसें

Related News