23 DECMONDAY2024 12:13:28 AM
Nari

स्किन के पोर्स खोलेगी बर्फ, Ice Facial से निखरेगी त्वचा

  • Edited By palak,
  • Updated: 12 Mar, 2024 10:49 AM
स्किन के पोर्स खोलेगी बर्फ, Ice Facial से निखरेगी त्वचा

चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए लड़कियां क्या-क्या नहीं करती। कई तरह के कैमिकल प्रोडक्ट्स लगाती हैं, घंटों पार्लर में जाकर फेशियल करवाती है लेकिन फिर भी स्किन पर ग्लो नहीं आता। इन महंगे प्रोडक्ट्स की जगह आप मामूली सी बर्फ यानी की आइस के जरिए स्किन पर निखार ला सकती हैं और कई तरह की प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकती हैं। आइस फेशियल इन दिनों काफी प्रचलन में है। कई सारी बी-टाउन हसीनाएं और ब्यूटी इंफ्लुएंसर्स भी इसका इस्तेमाल करती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आइस फेशियल आप घर बैठे कैसे कर सकती हैं और इससे स्किन को क्या-क्या फायदे होंगे। 

खुलेंगे स्किन के पोर्स

आइस फेशियल करने से त्वचा के पोर्स खुलते हैं और स्किन का निखार बढ़ता है। पोर्स खुलने से स्किन अच्छे से सांस ले पाती है और त्वचा पर मौजूद गंदगी भी आसानी से दूर होती है। 

PunjabKesari

डार्क सर्कल होंगे दूर 

आइस फेशियल करने से चेहरे के डार्क सर्कल भी दूर होती हैं। इसके अलावा चेहरे के काले धब्बे दूर करने में भी मदद मिलती है। आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल दूर करने के लिए हफ्ते में 2-3 बार आप इस फेशियल को कर सकती हैं। 

टैनिंग होगी दूर 

इस फेशियल को करने से चेहरे की टैनिंग भी दूर होती है। इससे स्किन को ठंडक मिलती है जिससे टैन दूर होती है। नियमित तौर पर आइस फेशियलर करने से चेहरे का निखार बढ़ता है। 

मुहांसे होंगे दूर 

इस फेशियल को करने से चेहरे के एक्ने कम करने में भी मदद मिलती है। नियमित तौर पर आइस फेशियल करने से एक्ने की प्रॉब्लम दूर होती है। यदि आप आइस फेशियल नहीं कर सकती तो सिर्फ बर्फ का एक टुकड़ा लेकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं। 

PunjabKesari

चेहरे की सूजन होगी दूर 

स्किन पर निखार लाने के अलावा यह चेहरे की सूजन दूर करने में भी मदद करता है। यदि आपके चेहरे पर पफीनेस होती है तो आप इस फेशियल का इस्तेमाल कर सकती हैं। सुबह उठने के बाद इस फेशियल को करें। नियमित फेशियल करन से चेहरे और आंखों के आस-पास की सूजन दूर होगी। 

कैसे करें आइस फेशियल? 

. आइस वाटर फेशियल करने के लिए एक बाउल में बर्फ जमा लें। 
. फिर इस बर्फ को फ्रिज में से निकालने के बाद एक बड़े पैन में निकालें। 
. जब बर्फ पिघल जाए और पानी निकले तो इसे एक कटोरी में डाल दें। 
. अब इस कटोरी के पानी में अपना चेहरा डुबोएं। 
. कुछ सैकेंड्स इसमें चेहरा डुबोए रखें और फिर बाहर निकालकर त्वचा को नॉर्मल होने दें। 
. 3-4 बार इसी प्रक्रिया को दोहराएं। 
. तय समय के बाद चेहरा तौलिया या फिर कॉटन की मदद से साफ कर लें। 

इन टिप्स को भी करें फॉलो 

. यदि आपकी त्वचा बहुत ही ज्यादा कोमल है तो आइस फेशियल की जगह आप चेहरे पर बर्फ लगाएं। 

PunjabKesari

. आइस क्यूब्स कभी भी सीधे अपने चेहरे पर न लगाएं। इससे त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचेगा। 

. आइस क्यूब्स को हमेशा कॉटन के कपड़े में लपेटकर ही मसाज करें। 

. सीधे आइस क्यूब्स चेहरे पर लगाने से चेहरा जल सकता है और त्वचा पर रेडनेस आ सकती है। 

Related News