28 APRSUNDAY2024 5:00:12 PM
Nari

बच्चों को जरूर खिलाएं देसी घी क्योंकि

  • Updated: 28 Feb, 2017 06:08 PM
बच्चों को जरूर खिलाएं देसी घी क्योंकि

गाय के घी का इस्तेमाल :  गाय का देसी घी बड़ों के लिए तो फायदेमंद होता ही है। यदि आप इसे 4 से 6 महीने के बच्चे को किसी दाल में या सूप में देना शुरू करेंगें तो आपका बच्चा दौगुनी तेजी से विकास करेगा। उसकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है जिससे वह कई बीमारियों से बचा रहता है।

 


1. दाल में घी डालकर खिलाने से बच्चे के पेट में गैस नहीं बनती।


2. बच्चे को यदि देसी घी किसी न किसी चीज में डालकर खिलाया जाए तो बच्चे को कभी भी कब्ज की शिकायत नहीं होती।


3. घी का सेवन करने से शरीर में ऊर्जा अाती है, जो शुरूअात के दौरान बच्चे के विकास और वृद्धि के लिए सहायक है। 


4. घी ऐसा अाहार है, जो बच्चों को अासानी से पच जाता है और बच्चे के दिमाग का विकास करता है। 


5. बच्चे के वजन के मुताबिक ही उसे घी की मात्रा दें जैसे यदि बच्चे का वजन पहले से ही ज्यादा हो तो कम मात्रा में घी दें और यदि बच्चा कमजोर हो तो उसे कुछ अधिक मात्रा में घी दें।


6. गाय के पुराने घी से बच्चों की छाती और पीठ पर मालिश करने से कफ की शिकायत दूर हो जाती है।


7. कई बार बच्चों को हिचकी बहुत आने लग जाती है एेसे में बच्चे को गाय के देसी घी का आधा चम्मच खिलाने से हिचकी रूक जाती है।


8. गाय का घी बच्चे की नाक में डालने से एलर्जी खत्म हो जाती है।
 

Related News