01 APRTUESDAY2025 6:18:41 AM
Nari

Kiara Advani को बेहद पसंद है बच्चे, एक्ट्रेस बनने से पहले करती थी Diaper चेंज करने का काम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Feb, 2025 03:57 PM
Kiara Advani को बेहद पसंद है बच्चे, एक्ट्रेस बनने से पहले करती थी Diaper चेंज करने का काम

नारी डेस्क: एम.एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी और कबीर सिंह जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर प्रतिभाशाली अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने कुछ ही सालों में इंडस्ट्री और प्रशंसकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। हाल ही में उन्हाेंने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है।  बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही माता- पिता बनने वाले हैं।  यह आत बहुत कम लोग जानते होंगे कि फिल्मों में आने से पहले कियारा बच्चाें के डायपर बदलने का काम करती थी। 

PunjabKesari
एक इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने बच्चों के प्रति अपने गहरे लगाव के बारे में खुलकर बात की और सिल्वर स्क्रीन पर आने से पहले अपने जीवन के एक कम चर्चित पहलू का खुलासा किया था। हैरानी की बात यह है कि मनोरंजन की दुनिया में उनका सफ़र उनकी मां के प्री-स्कूल से शुरू हुआ, जहां उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने से पहले कड़ी मेहनत की। उन्होंने बताया था-"अभिनेत्री बनने से पहले, मेरी पहली नौकरी मेरी मां के प्री-स्कूल में थी। मैं सुबह 7 बजे वहां पहुंच जाती थी और बच्चों की देखभाल करती थी। बच्चों को संभालने के मामले में मैंने सब कुछ किया है। मैंने नर्सरी राइम्स गाईं, उन्हें अक्षर और संख्याएं सिखाईं और यहां तक कि उनके डायपर भी बदले," ।

PunjabKesari

उस समय कियारा ने कहा था- "मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं, किसी दिन मैं अपना बच्चा चाहती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास होगा," । एक्ट्रेस ने बताया कि स्कूल का यह अनुभव उनके लिए एक्टिंग में भी काम आया। उन्हें फिल्म 'गुड न्यूज' और 'कबीर सिंह' में प्रेग्नेंट होने के सीन में इस एक्सपीरियंस ने मदद की। एक्ट्रेस ने कहा था कि इन दोनों फिल्मों में प्रेग्नेंट लेडी का किरदार निभाने में मुझे कोई भी परेशानी नहीं हुई क्योंकि मैं अपनी पहली नौकरी में इन सब चीजों को एक्सपीरियंस ले चुकी थी।

PunjabKesari

कियारा और सिद्धार्थ ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर बच्चों का जुराब पकड़े हुए एक मनमोहक तस्वीर साझा की। कपल र्थ ने अपने पेज पर एक संयुक्त पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-  हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार, जल्द आ रहा है। फ़लिहाल कियारा और सिद्धार्थ ने माता-पिता बनने के बारे में कोई नियमित तारीख या कोई और विवरण साझा नहीं किया है। 
 

Related News