22 JANTHURSDAY2026 6:05:57 PM
Nari

घर में वास्तु के अनुसार ही स्थापित करें मां सरस्वती की मूर्ति, सोने की तरह चमकेगी किस्मत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 22 Jan, 2026 04:26 PM
घर में वास्तु के अनुसार ही स्थापित करें मां सरस्वती की मूर्ति, सोने की तरह चमकेगी किस्मत

नारी डेस्क: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की तस्वीर या मूर्ति घर में स्थापित करना बेहद शुभ माना जाता है। लेकिन वास्तु नियमों का ध्यान न रखा जाए तो पूजा का पूरा फल नहीं मिलता। बसंत पंचमी पर सही दिशा और विधि से मां सरस्वती की तस्वीर स्थापित करने से ज्ञान, करियर, कला और शिक्षा में सफलता मिलती है। छोटे-छोटे वास्तु नियम अपनाकर आप मां सरस्वती की कृपा पा सकते हैं।

PunjabKesari
 इस दिशा में लगाएं तस्वीर

मां सरस्वती की तस्वीर या मूर्ति पूर्व (East) या उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) में लगाना सबसे शुभ माना जाता है। यह दिशा ज्ञान, बुद्धि और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है। अगर घर में पढ़ाई का कमरा है तो वहीं मां सरस्वती की तस्वीर लगाएं। इससे बच्चों की एकाग्रता, स्मरण शक्ति और पढ़ाई में रुचि बढ़ती है


बैठी हुई मुद्रा हो शुभ

मां सरस्वती की बैठी हुई मुद्रा वाली तस्वीर सबसे उत्तम मानी जाती है। वीणा धारण किए हुए स्वरूप ज्ञान और कला का प्रतीक है। बसंत पंचमी पर पीले रंग का विशेष महत्व होता है। सफेद या हल्के पीले रंग की तस्वीर शांति और सात्विकता बढ़ाती है


दीवार के साथ पीठ न रखें

मूर्ति या तस्वीर को इस तरह न रखें कि पीछे टॉयलेट, सीढ़ी या स्टोर रूम हो।  यह वास्तु दोष पैदा कर सकता है। बेडरूम में मां सरस्वती की तस्वीर न रखें। स बात का भी ध्यान रखें कि  तस्वीर के सामने गंदगी या बिखरी किताबें न रखें

PunjabKesari
 बसंत पंचमी पर खास उपाय

मां सरस्वती को पीले फूल, केसर या हल्दी अर्पित करें। बच्चों की किताबें और कॉपी पूजा स्थल पर रखें। “ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें

Related News