
बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन ना सिर्फ लोग देवी सरस्वती की पूजा करते हैं बल्कि स्वादिष्ट पीले पकवान भी बनाते हैं। वहीं, भारत के बहुत से देशों में इस दिन पतंग महोत्सव भी मनाया जाता है। कोरोना काल के कारण अब लोग खुलकर फेस्टिवल एंजॉय कर रहे हैं और घर पर पार्टीया दे रहे हैं। अब घर पर पार्टी होगी तो डैकोरेशन भी होगी।

अगर आप भी बसंत पंचमी पर पार्टी रख रहे हैं तो पीले रंग, पतंगों या कुछ अलग तरीके से सजावट कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप बसंत पंचमी डैकोरेशन के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं। इस मौके पर आप भी घर-आंगन की डैकोरेशन करें ताकि खुशनुमा मौसम आपके आस-पास के माहौल को भी सुहावना बना दें।

बसंत पंचमी पर आप पीले गेंदे के फूलों की तोरण यानि बंदनवार लगा सकते हैं। गेंदे के फूलों की महक ना सिर्फ घर में पॉजिटिविटी लाती है बल्कि इससे बुरी शक्तियों से भी बचाव होता है।

जहां पतंगबाजी फंक्शन रखा हो उस जगह को कलरफुल पतंगों व डोर की चकरी से सजाएं।


पॉम-पॉम लटकन, चुडियों व कंगन को कलरफुल धागों के साथ बांधकर पेड़ भी क्रिएटिव तरीके से लटकाया भी जा सकता है।


खाने को भी सिंपल की बजाए डिफरेंट तरीके से प्रीजेंट करें।

पेपर से तोरण, पतंग व अन्य क्रिएटिव चीजें जैसे बटरफलाई, छोटे पतंग आदि बनाकर भी आप सजावट कर सकते हैं।

दीयों से करें सजावट

बसंत पंचमी पर आप खास तरीके की रंगोली भी बना सकते हैं।

