हमारी खूबसूरती में बालों का सबसे अधिक रोल होता है। लंबे घने बालों से आप की लुक में खुद ही चार चांद लग जाते है। लेकिन आज कल बालों के झड़ने की समस्या से हर कोई परेशान है। बाल धोने जाओ या फिर कंघी करने जाओ हाथों में झड़ते बाल आ ही जाते हैं। बालों के झड़ने के कईं कारण हो सकते हैं आपका अच्छी डाइट न लेना, हमेशा स्ट्रेस में रहना या फिर पूरी नींद न लेना ऐसे में लोगों की चिंता बढ़ना जायज भी है क्योंकि एक बार बाल झड़ने लग जाएं तो दोबारा बाल आना बहुत मुश्किल होता है। आपके बाल हल्के भी हो जाते हैं ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बालों की अच्छे से देखभाल करें। खासकर इन दिनों में तो आपको बालों की ज्यादा केयर करनी चाहिए क्योंकि बदलते मौसम के कारण बालों के झड़ने की समस्या आम हो जाती है।
इस समस्या के हल के लिए हम आपको घर का बना बेकिंग सोडा शैंपू बताते हैं जिसके इस्तेमाल से आपकी यह समस्या कम हो जाएगी।
शैंपू बनाने के लिए आपको चाहिए...
. आप थोड़ा सा बेकिंग सोडा लें और पानी
ऐसे बनाएं शैंपू
. एक बाउल लें
. उसमें आप तकरीबन आधा कप बेकिंग सोडा लीजिए अब आप इसमें पानी डालिए याद रखें कि आपको इसे ज्यादा पतला नहीं बनाना है बल्कि आपको इसे गाढ़ा रखना है ताकि इसकी पेस्ट बन जाएं
शैंपू के बाद लगाएं यह खास सीरम
इसके लिए आपको चाहिए
. 2 से 3 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल लें
. अब आप इसमें थोड़ा सा पानी डालें
. इन दोनों को आप अच्छे से मिला लें
. अब आप इसमें थोड़ा सा लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाएं
हेडवॉश से 30 मिनट पहले बनाएं और लगाएं शैंपू
. आप ने जो सोडा वाला शैंपू बनाया है उसे आप सिर धोने से 30 मिनट पहले बनाएं और साथ ही में लगा लें
. जब आप इसे सिर पर लगा लें तो इसके बाद आप सिंपल पानी सिर धो लें और इसके बाद एप्पल साइड विनेगर का बनी सीरम अपने बालों पर लगाएं
शैंपू लगाते वक्त ध्यान में रखें ये बातें
. ज्यादा देर तक यह शैंपू न लगाएं बल्कि आप कम से कम 5 से 7 मिनट तक इसे लगाएं
. इस शैंपू को आप हफ्ते में 1 बार ही इस्तेमाल करें
. एक बात जरूर ध्यान में रखें कि शैंपू बेकिंग सोडा से बना होना चाहिए
. यह शैंपू भी कारगर है लेकिन अपने बालों को पूरे पोष्क तत्व देने के लिए आप हफ्ते में एक बार ऑयल मसाज जरूर करें।
शैंपू से होने वाले फायदे
. अगर आपके बाल जल्दी ऑयली हो जाते हैं तो आप इस शैंपू का इस्तेमाल करें
. ऑयली स्कैल्प की समस्या से छुटकारा मिलेगा
. अगर आपके बालों में बदबू आती है या फिर पसीना जल्दी आ जाता है तो आप इसका इस्तेमाल करें
. बालों का झड़ना करे कम
. बालों में होने वाली इंफेक्शन और रुसी की प्रॉब्लम को करे दूर