क्या आप भी दुल्हन बनने वाली हैं या किसी शादी में शामिल होने की योजना बना रही हैं? आपको समझ नहीं आ रहा कि किस स्टाइल का ब्लाउज पहनना चाहिए? अगर हां तो परेशान ना हो क्योंकि यहां हम आपके लिए लेटेस्ट ब्लाउज बैक डिजाइन लेकर आए है जो लहंगे से लेकर साड़ी के साथ जचेंगे। ऐसे में अगर आप भी वेडिंग सीजन की तैयारियां कर रही हैं तो यहां से ब्लाउज बैक डिजाइन्स के आइडिया ले सकती हैं।
कॉकटेल या रिसेप्शन पार्टी के लिए आप ब्लाउज पर Diagonal Back डिजाइन बना सकती हैं।
अगर आप अपने ब्लाउज में फेमिनिन टच देना चाहती हैं तो स्वीटहार्ट बैक डिज़ाइन आपके लिए है।
अपने डी-डे आउटफिट्स के साथ आप क्रिस क्रॉस बैक ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं।
साड़ी हो या लहंगा, डीप V बैक ब्लाउज डिजाइन हर किसी के साथ सूट करेगा।
हम सभी जानते हैं कि डोरिस कितनी खूबसूरत दिखती है लेकिन मल्टी डोरिस का अपना एक अट्रैक्शन होता है। ऐसे में ब्लाउज के बैक में मल्टी डोरी एड करवा सकती हैं।
यह Reverse V बैक ब्लाउज डिज़ाइन आपके OTT लुक को परफेक्ट बनाने के लिए बेस्ट च्वाइस है।
नॉटेड ब्राइडल ब्लाउज बैक डिजाइन से ज्यादा अट्रैक्टिव क्या हो सकता है? अगर आप कुछ ठाठ के साथ शादी में जाना चाहती हैं तो यह स्टाइल आपके लिए है।
ब्लाउज़ बैक डिज़ाइन में आर्चेस भी बहुत अच्छी लगती है।
इंडियन स्टाइल में वेस्टर्न टच देना चाहती हैं तो आप साड़ी -लहंगे के साथ वन शोल्डर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
साड़ी या लहंगे में बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं तो आप क्रॉस बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन सिलेक्ट कर सकती हैं।
अगर आप सिंपल ब्लाउज बैक डिजाइन चाहती हैं तो शीयर ब्लाउज बैक डिजाइन आपके लिए सही विकल्प है। यह स्टाइल साड़ी और लहंगे के साथ सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक देगा।
कॉकटेल या एंगेजमेंट में आपको सेक्सी और बोल्ड लुक चाहिए तो स्ट्रैपी बैक परफेक्ट है।