22 NOVFRIDAY2024 8:00:55 AM
Nari

साड़ी हो या लहंगा, हर किसी के साथ फबेंगे ये Back Blouse Designs

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Feb, 2022 04:42 PM
साड़ी हो या लहंगा, हर किसी के साथ फबेंगे ये Back Blouse Designs

क्या आप भी दुल्हन बनने वाली हैं या किसी शादी में शामिल होने की योजना बना रही हैं? आपको समझ नहीं आ रहा कि किस स्टाइल का ब्लाउज पहनना चाहिए? अगर हां तो परेशान ना हो क्योंकि यहां हम आपके लिए लेटेस्ट ब्लाउज बैक डिजाइन लेकर आए है जो लहंगे से लेकर साड़ी के साथ जचेंगे। ऐसे में अगर आप भी वेडिंग सीजन की तैयारियां कर रही हैं तो यहां से ब्लाउज बैक डिजाइन्स के आइडिया ले सकती हैं।

PunjabKesari

कॉकटेल या रिसेप्शन पार्टी के लिए आप ब्लाउज पर Diagonal Back डिजाइन बना सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप अपने ब्लाउज में फेमिनिन टच देना चाहती हैं तो स्वीटहार्ट बैक डिज़ाइन आपके लिए है।

PunjabKesari

अपने डी-डे आउटफिट्स के साथ आप क्रिस क्रॉस बैक ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं।

PunjabKesari

साड़ी हो या लहंगा, डीप V बैक ब्लाउज डिजाइन हर किसी के साथ सूट करेगा।

PunjabKesari

हम सभी जानते हैं कि डोरिस कितनी खूबसूरत दिखती है लेकिन मल्टी डोरिस का अपना एक अट्रैक्शन होता है। ऐसे में ब्लाउज के बैक में मल्टी डोरी एड करवा सकती हैं।

PunjabKesari

यह Reverse V बैक ब्लाउज डिज़ाइन आपके OTT लुक को परफेक्ट बनाने के लिए बेस्ट च्वाइस है।

PunjabKesari

नॉटेड ब्राइडल ब्लाउज बैक डिजाइन से ज्यादा अट्रैक्टिव क्या हो सकता है? अगर आप कुछ ठाठ के साथ शादी में जाना चाहती हैं तो यह स्टाइल आपके लिए है।

PunjabKesari

ब्लाउज़ बैक डिज़ाइन में आर्चेस भी बहुत अच्छी लगती है।

PunjabKesari

इंडियन स्टाइल में वेस्टर्न टच देना चाहती हैं तो आप साड़ी -लहंगे के साथ वन शोल्डर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

साड़ी या लहंगे में बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं तो आप क्रॉस बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन सिलेक्ट कर सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप सिंपल ब्लाउज बैक डिजाइन चाहती हैं तो शीयर ब्लाउज बैक डिजाइन आपके लिए सही विकल्प है। यह स्टाइल साड़ी और लहंगे के साथ सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक देगा।

PunjabKesari

कॉकटेल या एंगेजमेंट में आपको सेक्सी और बोल्ड लुक चाहिए तो स्ट्रैपी बैक परफेक्ट है।

PunjabKesari

Related News