31 DECTUESDAY2024 8:44:58 PM
Nari

Zee Cine Awards: बॉलीवुड हसीनाओं का वखरा स्वैग, रेड कार्पेट पर बिखेरा फैशन का जलवा

  • Edited By palak,
  • Updated: 11 Mar, 2024 11:36 AM
Zee Cine Awards: बॉलीवुड हसीनाओं का वखरा स्वैग, रेड कार्पेट पर बिखेरा फैशन का जलवा

बीती रात जी सिने अवॉर्ड्स 2024 का शानदार इवेंट रहा। अवॉर्ड्स नाइट के लिए रेड कार्पेट पर कई सारे बी-टाउन सितारे पहुंचे। रानी मुखर्जी, कृति सेनन, आलिया भट्ट और कियारा अडवाणी जैसी बी-टाउन हसीनाओं से अपने लुक से इवेंट में चार चांद लगा दिए। तो चलिए देखते हैं  कौन-कौन सी बी-टाउन एक्ट्रेस किस लुक में नजर आई। 

आलिया भट्ट लाइट ग्रीन कलर की वेलवेट साड़ी में नजर आई जिसके साथ उन्होंने हैवी गोल्डन वर्क ब्लाउज वियर किया। मैचिंग ईयररिंग्स, डॉर्क मेकअप और बालों में बन करके उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया। 

PunjabKesari

कृति सेनन ने पर्पल कलर का हाई स्लिट गाउन वियर किया। डॉर्क मेकअप, ओपन हेयर्स, कानों में छोटे-छोटे ईयररिंग्स पहन एक्ट्रेस काफी प्यारी लगी। 

PunjabKesari

कियारा अडवाणी डॉर्क पिंक कलर के ऑफ शॉल्डर गाउन में दिखी। सिल्वर नेकपीस, डॉर्क मेकअप और बालों को खुला छोड़ एक्ट्रेस सिंपल सॉबर लुक में नजर आई।

PunjabKesari

अनन्या पांडे सी ग्रीन मल्टी शिमरी ऑफ शॉल्डर गाउन में दिखी। इसके साथ उन्होंने अपना मेकअप मिनिमल ही रखा। कानों में बालियां बालों में बन बनाकर अनन्या भी काफी क्यूट लगी। 

PunjabKesari

रानी मुखर्जी ब्राउन कलर की साड़ी में नजर आई। इसके साथ उन्होंने सिल्वर नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स वियर किए। इसके साथ उन्होंने बालों को खुला छोड़ और डॉर्क मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। 

PunjabKesari

विद्या बालन रेड कलर की ड्रेस में दिखी। इसके साथ उन्होंने कानों में ईयररिंग्स, डॉर्क मेकअप और बालों में बन बनाकर विद्या काफी प्यारी नजर आई। 

PunjabKesari

मोनी रॉय स्किनी कलर की ड्रेस में दिखी। ऑफ शॉल्डर टॉप के साथ उन्होंने मैचिंग स्कर्ट वियर की। डॉर्क मेकअप और बिना ज्वेलरी के एक्ट्रेस ने अपना लुक सिंपल ही रखा। 

PunjabKesari

'द केरल स्टोरी' फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा रेड कलर के लहंगे में नजर आई। इसके साथ उन्होंन माथे पर मांगटीका लगाया। ओपन हेयर्स और डॉर्क मेकअप के अदा भी बाकी बी-टाउन हसीनाओं को टक्कर देती नजर आई। 

PunjabKesari

अलीजेह अग्निहोत्री रेड कलर की हाई स्लिट साड़ी गाउन वियर किया। इसके साथ मैचिंग जैकेट वियर की। मिनिमल मेकअप और मैचिंग हैंडबैग के साथ सिंपल लुक में ही दिखी। 

PunjabKesari

अंकिता लोखंडे गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आई। साड़ी के साथ अंकिता ने हैवी ईयररिंग्स, बालों में लूज बन और डॉर्क मेकअप करके अपना लुक कंप्लीट किया। 

PunjabKesari

शरवरी वाघ इवेंट में बेहद यूनिक ड्रेस में दिखी। उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ ब्लैक फिश कट स्कर्ट वियर की। डॉर्क मेकअप, बालों में बन बनाकर अपना लुक एक्ट्रेस ने सिंपल ही रखा। 

PunjabKesari

Related News