बड़ी बहन को खोने का दर्द क्या होता है ये आशा भोसले से ज्यादा कौन जान सकता है, जिन्होंने हाल ही में अपनी बहन लता मंगेशकर को खो दिया है। अपनी बहन को याद कर आशा जी अपने आंसू नहीं रोक पाई और कहने लगी कि- हम सब अनाथ हो गए। उनके आंसू देख आस-पास के लोग भी भावुक हो उठे।
दरअसल ऐक्टर विक्रम गोखले ने लता दीदी की फोटो का अनावरण किया, इस दौरान सुर साम्राज्ञी लता जी का पूरा परिवार वहां मौजूद था। अपनी बहन की तस्वीर देखते ही आशा जी के आंसू निकल आए और उन्होंन रोते हुए कहा- मैं जब भी कहीं जाती तो दीदी से आशीर्वाद लेती थी। वह मुझे कहती थी कि हमेशा मेरे पैर मत छुआ करो। मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ हमेशा हैं भले तू यहां आए या ना आए। माई, बाबा और मैं हमेशा तुम्हारे नजदीक रहेंगे। अब ऐसा होता है कि उनके जाने के बाद अब किसका आशीर्वाद लूं, किसे अपनी तकलीफ सुनाऊं।
आशा जी ने आगे कहा- हम बहुत छोटे थे तब बाबा चले गए, माई के जाने के बाद एक बाप बनकर लता दीदी ने हम सबको संभाला, और आज उनके जाने के बाद हम सब अनाथ हो गए। सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी ये सब हो जाएगा। उन्हें अभी कुछ और साल हमारे साथ रहना चाहिए था।
वहीं लता मंगेशकर को याद करते हुए उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने कहा- दीदी का जाना हम सबके लिए बहुत दुखद हैं। आज दीदी की तस्वीर का दीनानाथ सभागृह में अनावरण किया गया और पुणे में दीनानाथ मंगेशकर के 4 थिएटर हैं वहा भी दीदी की तस्वीर लगाई जाएगी। आज उनकी फोटो लगाई गईं , देखकर बहुत तकलीफ हो रही हैं, पर क्या करे। दीदी हमारी यादों में हमेशा रहेंगी।