22 DECSUNDAY2024 2:58:08 PM
Nari

अर्पिता ने खास अंदाज में मनाया पति का बर्थडे, ऐसा आसान सरप्राइज आपको भी आएगा पसंद

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 Oct, 2020 06:37 PM
अर्पिता ने खास अंदाज में मनाया पति का बर्थडे, ऐसा आसान सरप्राइज आपको भी आएगा पसंद

बाॅलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान का अपनी बहन अर्पिता खान के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है। वह उनके हर दिन को खास बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ते। हाल ही में सलामन के जीजा अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा ने अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। पति के जन्मदिन को खास बनाने के लिए अर्पिता ने खास प्लानिंग की जिसमें सलमान खान समेत उनके परिवार ने भी मदद की। आप भी अपने पार्टनर के जन्मदिन और शादी की सालगिराह को स्पैशल बनाने के लिए इस स्टार वाइफ से आइडिया ले सकते हैं। 

PunjabKesari

चाहने वालों के बर्थडे मैसेज

अगर आपका पार्टनर अपने परिवार से या चाहने वालों से दूर हैं तो आप उनके लिए विडियो मैसेज इकट्ठा कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ अर्पिता खान ने किया। उन्होंने आयुष के लिया उनके परिवार, दोस्तों और को-स्टार्स के विडियो मैसेज को इकट्ठा कर उन्हें सरप्राइज दिया। जिसमें उन्होंने बर्थडे बॉय को अनोखे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इसका एक वीडियो आयुष ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Well this is a beautiful surprise. It has really made my birthday very special. Thank you so much @arpitakhansharma for not only making my birthday special but also making me cherish each and every day of my life To see 30 years of my life like this makes me very emotional. So many memories from my childhood have been revisited. I would like to thank @sohailkhanofficial @arbaazkhanofficial @atulreellife @ayaanagnihotri @alizehshahofficial @jonathanmtucker @badboyshah @aslisona @vaibhavi.merchant @fukravarun @iamzahero @maheshmanjrekar @azeemdayani @aalimhakim @rohiniyer @avigowariker @iamhumaq @vishalmishraofficial @abhiraj88 @warinahussain @manishmalhotra05 @castingchhabra @saieemmanjrekar @darshanyewalekar @rohanshrestha for taking out time and sending your best wishes .. due to the current times we cant really meet but you all have made it very special for me. The actual footage of this video is too long to be put up on Instagram. I would like to thank all my family members and friends who have send in there best wishes. I’ve seen it all and thank you deeply Also I would like to thank everyone who’s sending there best wishes on Instagram. I’m extremely lucky to have friends like you.

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on Oct 26, 2020 at 7:18am PDT

 

तस्वीरों में दिखी बचपने से लेकर पिता बनने तक की जर्नी 

अर्पिता ने तस्वीरों में आयुष की बचपन से लेकर पिता बनने तक की जर्नी को दिखाया है। इन तस्वीरों को इकट्ठा कर अर्पिता ने पूरे घर में डेकोरेट किया। जिसमें आयुष की जिंदगी से जुड़े प्यारे और खूबसूरत लम्हें दिखाई दिए। 

PunjabKesari

रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर

आप चाहें तो पार्टनर के जन्मदिन को और खास बनाने के लिए रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर भी प्लान कर सकते हैं। जिससे उन्हें स्पेशन फील होगा और आप दोनों एक साथ रोमांटिक लम्हें भी शेयर कर सकेंगे।

Related News