22 DECSUNDAY2024 5:04:37 PM
Nari

पैरों में हवाई चप्पल, हाथ में थैला......राशन लेने निकले Arijit Singh! लोग हुए सिंगर की सादगी के कायल

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 24 May, 2023 06:46 PM
पैरों में हवाई चप्पल, हाथ में थैला......राशन लेने निकले Arijit Singh! लोग हुए सिंगर की सादगी के कायल

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह अपनी सुरीली आवाज के साथ-साथ अपने अच्छे नेचर और सादगी के लिए भी जाने जाते हैं। इसी बीच सिंगर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बंगाल में अपने होमटाउन मुर्शिदाबाद में आम लोगों की तरह गली में घूम रह हैं।

PunjabKesari

अरिजीत सिंह का नया वीडियो आया सामने

सोशल मीजिया पर अरिजीत का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेहद सिंपल अंदाज में अपने होमटाउन की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं। एक बार में तो सिंगर को पहचानना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन जब दूसरी बार इस वीडियो को ध्यान से देखते हैं तो पता चलता है कि ये सिंगर और कोई नहीं ब्लकि अरिजीत सिंह हैं। इस दौरान सिंगर वहां खड़े लोगों से बात भी करते हैं, जिसके बाग वो अपना स्कूटर स्टार्ट करते हैं और निकल जाते हैं।

यूजर्स हुए अरिजीत की सादगी के कायल

इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, यह कितने डाउन टु अर्थ है।

PunjabKesari

दूसरे यूजर ने लिखा, सिंपल होने का लेवल तो देखिए। इसके अलावा भी सिंगर की तारीफ में कई सारे कमेंट्स थे।

PunjabKesari

हाल ही में सिंगर के साथ हुआ था हादसा
हाल ही में सिंगर का एक वीडियो सामने आया था। जब वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे तो इस दौरान एक शख्स ने अरिजीत का हाथ खींच दिया और उन्हें चोट आई थी।  

PunjabKesari

अरिजीत के सुपरहिट गाने
बता दें, अरिजीत के गाने 'तुम ही हो' और 'आशिकी 2' का 'चाहूं मैं या ना' से पहचान मिली थी। हाल ही में उन्होंने फिल्म जरा हटके जरा बचके में फिर और क्या चाहिए गाना गाया है। 

Related News