06 OCTSUNDAY2024 10:17:36 AM
Nari

Monsoon में झड़ते बालों से हैं परेशान? बस इस तरह कर लें एलोवेरा का इस्तेमाल

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 08 Jul, 2024 09:25 AM
Monsoon में झड़ते बालों से हैं परेशान? बस इस तरह कर लें एलोवेरा का इस्तेमाल

नारी डेस्क: मानसून में मौसम सुहावना होता है। मगर इस दौरान बालों में चिपचिपापन, हेयर फॉल आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इससे बचने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती है। इसमें विटामिन ए, बी, सी, ई, अन्य पोषक तत्व, एंटी-ऑक्सीडेंट्स व औषधीय गुण होते हैं। यह बालों के लिए वरदानस्वरुप माना गया है। यह स्कैल्प में सीबम प्रोडक्शन व पीएच लेवल बैलेंस रखने में मदद करता है। वहीं इसमें कुछ चीजों को मिलाकर तैयार हेयर पैक लगाने से बाल जड़ों से पोषित होते हैं। बालों का झड़ना बंद होकर तेजी से बढ़ने में मदद मिलती है। चलिए जानते हैं एलोवेरा से 2 हेयर पैक बनाने व लगाने का तरीका...

1. एलोवेरा और नारियल तेल हेयर पैक 
 
सामग्री

एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच

नारियल तेल- 1 बड़ा चम्मच

हेयर पैक बनाने की विधि व लगाने का तरीका 

. दोनों चीजों को एक साथ मिलाएं। 

. इसे स्कैल्प पर मसाज करते हुए लगाएं। 

. इसके बाद इसे 1-2 घंटे तक लगा रहने दें। 

. बाद में माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। 

PunjabKesari

2. एलोवेरा जेल और प्याज का रस हेयर पैक 
 
सामग्री 

एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच

प्याज का रस- 1 बड़ा चम्मच 

हेयर पैक बनाने की विधि व लगाने का तरीका 

. एक कटोरी में दोनों चीजें मिलाएं। 

. तैयार मिश्रण को स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। 

. फिर सिर पर शॉवर कैप पहनकर इसे 1-2 घंटे तक लगा रहने दें। 

. शॉवर कैप पहनने से आपको प्याज की तेज स्मैल नहीं आएगी। 

. बाद में माइल्ड शैंपू से बालों को धोकर प्राकृतिक तौर पर सुखाएं। 

PunjabKesari

हेयर पैक लगाने के फायदे 

. आप इन दोनों में से किसी भी हेयर पैक को लगा सकती है। ये बालों को जड़ों से पोषित करके उसे झड़ने से रोकेंगे। 

. बालों का उलझना बंद होकर लंबे, घने, काले व मुलायम होने में मदद मिलेगी। 

. नारियल तेल, एलोवेरा जेल व प्याज का रस बालों की तेजी से ग्रोथ करने में कारगर माने गए है। 

. इनसे बालों जड़ों से पोषित होकर सुंदर, घने, लंबे व शाइनी होंगे। 

PunjabKesari

Related News