23 DECMONDAY2024 12:54:54 PM
Nari

'मैंने कभी मलाइका पर नजर नहीं रखी थी' जब अपने टूटे रिश्ते पर बोले थे अरबाज

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 29 Aug, 2021 01:33 PM
'मैंने कभी मलाइका पर नजर नहीं रखी थी' जब अपने टूटे रिश्ते पर बोले थे अरबाज

बॉलीवुड में कपल्स के बीच रिश्ते का टूटना कोई बड़ी बात नहीं। बी-टाउन में आए दिन किसी न किसी सेलेब्स के तलाक की खबर सामने आती रहती है। जिस वजह से सोशल मीडिया यूजर्स सेलेब्स को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। बात अगर करें मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के रिश्ते की तो दोनों की शादी 19 साल तक चली जिसके बाद वे अलग हो गए। वहीं तलाक के बाद अरबाज कई बार अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर खुलकर बात कर चुके हैं। 

PunjabKesari

एक इंटरव्यू में अरबाज ने कहा था कि उन्होंने कभी मलाइका पर नजर नहीं रखी। एक्टर ने कहा था, 'पांच साल के रिलेशनशिप के बाद मेरी और मलाइका की शादी हुई थी। पति या ब्वॉयफ्रेंड के तौर पर मैंने कभी मलाइका पर नज़र रखने की कोशिश नहीं की थी। मैं हमेशा पार्टनर को फ्रीडम देने में यकीन करता हूं। मैं जानता हूं कि किसी भी व्यक्ति को वो काम करने से रोकना नहीं चाहिए जो वो करना चाहता है। अगर आप पार्टनर को कुछ करने से रोकते हैं और फिर वो आपको कुछ करने से रोकेगा तो इससे अच्छे रिश्ते बिगड़ने लगते हैं। वो मेरी पसंद-नापसंद को अच्छे से समझती है।'

PunjabKesari

इसके अलावा अरबाज ने बताया था कि मलाइका से अलग होने के बाद उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। मलाइका से तलाक पर एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने कहा था, लोग जो करते है उसका कोई मतलब नहीं है। आपको अगर लगता है कि कुछ बदलेगा तो वो गलत है, मेरे पर्सनल लाइफ में मैंने बहुत उतार-चढ़ाव देखें हैं। मैंने हर परिस्थितियों को देखा है और अब मैं आगे बढ़ चुका हूं, हम सब की लाइफ परफेक्ट नहीं होती है, हर इंसान गलती करता है।'

PunjabKesari

गौरतलब है कि साल 2017 में अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मलाइका की लाइफ में अर्जुन कपूर आए। दोनों एक-साथ काफी खुश हैं लेकिन दोनों के बीच उम्र के अंतर के कारण लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। लोगों की मानसिकता को लेकर मलाइका ने कहा था कि जब बड़ी उम्र ता आदमी अपने से छोटी लड़की को डेट करता है तो लोग उसकी तारीफ करते हैं लेकिन जब एक बड़ी उम्र की लड़की अपने से छोटे लड़के को डेट करती है तो वो गलत हो जाती है।

Related News