बाॅलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। एक्टर के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना पापा बनने वाले हैं। उनकी पत्नी आकृति आहूजा प्रेग्नेंट है। अपारशक्ति खुराना सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक्टर की पत्नी बेबी बंप फ्लाॅन्ट करते दिखाई दे रही हैं।
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह अपनी पत्नी के बेबी बंप को kiss करते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'लाॅकडाउन में काम को एक्सपैंड हो नहीं पाया तो हमने सोचा फैमिली ही एक्सपैंड कर लेते हैं।'
अपारशक्ति के तस्वीर शेयर करते ही फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।
आपको बता दें साल 2014 में अपारशक्ति खुराना और आकृति आहुजा शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के 6 साल बाद कपल के घर नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली है। वहीं अगर बात करें एक्टर के काम की तो वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। जिनमें 'स्त्री', 'लुका छुपी', 'दंगल' जैसी कई फिल्में शामिल है।