23 DECMONDAY2024 3:03:44 AM
Nari

विक्की के साथ अस्पताल के बेड में लेटी दिखाई दी अंकिता, लोग बोले- यहां तो नौटंकी बंद कर दो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 May, 2024 01:39 PM
विक्की के साथ अस्पताल के बेड में लेटी दिखाई दी अंकिता, लोग बोले- यहां तो नौटंकी बंद कर दो

बिग बॉस 17 का हिस्सा रह चुकी अंकिता लोखंडे तब से लगातार खबरों में बनी हुई हैं। वैसे तो बिग बॉस के घर से निकलने के बाद कंटेस्टेंट को लोगों से बेहद प्यार मिलता है, लेकिन  अंकिता के साथ ऐसा कुछ नहीं हुटा। ना जाने क्यों फैंस उनसे खफा है तभी तो उन्हें हर छोटी से छोटी बात को लेकर ट्रोल  किया जाता है। लोगों की नाराजगी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि एक्ट्रेस के बीमार होने की जानकारी मिलने के बाद भी उन्हें जमकर सुनाया गया। चलिए जानते हैं ऐसा क्यों हुआ।

PunjabKesari
दरअसल  बिग बॉस के घर में पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस  और उनके पति विक्की जैन के रिश्ते में काफी खटास देखने को मिली। अकसर ये दोनों एक दूसरे से लड़ते ही दिखाई दिया, उनकी यह हरकत परिवार वालों को भी पसंद नहीं आई। विक्की की मां ने तो शो में पहुंचकर अपनी बहू को खूब सुनाया था। शो खत्म होने के बाद अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं और वह अपनी तस्वीरों के जरिए ये दिखाना चाह रही हैं कि उनके और विक्की के बीच सबकुछ ठीक है।

PunjabKesari

हाल ही में अंकिता ने अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह विक्की के साथ एक ही बैड में लेटी नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 
'बीमारी और सेहत में साथ. सचमुच..'. । बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस के हाथ में चोट लगी है जिसकी वजह से उन्हें   आर्म स्लिंग शोल्डर इम्मोबिलाइज़र के साथ देखा गया।  इसके अलावा, एक्ट्रेस ने  फैंस से ये अनुमान लगाने के लिए कहा कि मरीज कौन है. उन्होंने लिखा, 'अंदाजा लगाओ मरीज कौन है?'

PunjabKesari
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद जहां फैंस इन दोनों के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं तो वहीं कुछ को एक्ट्रेस की यह तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया। लोगों का कहना है कि प्यार का सिर्फ दिखावा करती हैं असलियत सभी ने  बिग बॉस के घर में देख ली थी। एक यूजर ने लिखा- कम से कम अस्पताल में तो यह सब मत करो। एक अन्य ने मजाक भरे लहजे में लिखा- लगता है दोनों ने एक दूसरे की पिटाई की है।

Related News