मशहूर इंडियन फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे ने हाल ही में अपनी नई क्लैक्शन 'Crafts of India: An Ode to Bhuj 2021' पेश की है। अपनी इस क्लैक्शन के जरिए उन्होंने हेयरलूम इंडियन क्राफ्ट विद कम्टेपरी व क्लासिक सिल्हूट को बढ़ावा दिया है। हस्तशिल्प से इंस्पायर्ड अनिता डोंगरे की यह क्लैक्शन उन लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं जो शादी-ब्याह, फंक्शन या फेस्टिवल्स में भारतीय पहनावा ट्राई करना चाहती हैं।
उनकी इस लेटेस्ट क्लैक्शन में अलग-अलग क्षेत्रों से रंगे गए हाथ से बुने हुए कपड़े, सुंदर कढ़ाई और फ्रैबिक पैटर्न, बंधनी प्रिंट, अजरख हैंड-ब्लॉक प्रिंटिंग में सिल्हूट शामिल हैं। अनीता सदियों पुरानी इन तकनीकों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और कई बार इन तकनीक पर काम कर चुकी हैं।
ब्राइडल पॉकेटेड लहंगे, एंटी-फिट कुर्ता सेट, लाल और नीले रंग वाली उनकी पेशनकर दुल्हनों के लिए भी परपेक्ट ऑप्शन है। इसके जरिए वह लाइवेट, लेटेस्ट फैशन, पांरपरिक कलाओं, रेडी-टू-वियर को प्रमोट करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, "इन कला रूपों को कारीगरों द्वारा पीढ़ी-दर-पीढ़ी अपने पूर्वजों के ज्ञान, कौशल और सांस्कृतिक पहचान को विकसित करने के लिए पारित किया गया है।"
सिर्फ लहंगा चोली ही नहीं बल्कि उनकी इस क्लैक्शन में लड़कियों के लिए कुर्ता सेट, प्लाजो सूट आदि ड्रैसेज भी शामिल है। चलिए एक नजर डालते हैं उनकी इस लेटेस्ट क्लैक्शन पर....
हैंडक्राफ्टेड दीत्या बांधनी (Handcrafted Deetya Bandhani) साड़ी, कुर्ता सेट।
अनीता डोंगरे ने ग्रीन दिति बंधनी साड़ी के साथ सिल्वर ज्वेलरी के रिपल चोकर और आफिया नेकलेस पेयर किया।
ऑरेंज ज़ायना बंधनी साड़ी विद सिल्वर ज्वैलरी।
ग्रीन हिनाल बंधनी कुर्ता सेट के साथ मॉडल ने सिल्वर ज्वैलरी से पोरोमा नेकलेस, रिपल चोकर और रायसा इयररिंग्स पहनें है।
नेवी ब्लू हैंडक्राफ्टिड लोकेश बंधनी लहंगा सेट विद अरल ईयररिंग्स और पहल चोकर सिल्वर ज्वैलरी।