22 DECSUNDAY2024 4:22:32 PM
Nari

रोहित बल की याद में अनन्या  ने पहना  21 साल पुराना सूट, मां भावना से भी है इसका कनेक्शन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Nov, 2024 03:16 PM
रोहित बल की याद में अनन्या  ने पहना  21 साल पुराना सूट, मां भावना से भी है इसका कनेक्शन

नारी डेस्क: बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश यंग एक्ट्रेसे अनन्या पांडे एक बार फिर अपने स्टाइल को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। इस बार उन्होंने 21 साल पुराना सूट पहनकर सबका दिल जीत लिया। इस सूट को फैशन डिजाइनर रोहित बल ने यह सूट अभिनेत्री की मां भावना पांडे के लिए 21 साल पहले डिजाइन किया था। भारत के सबसे मशहूर फैशन डिजाइनर में से एक रोहित बल (63) ने दो  नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया था, ऐसे में उनको अनन्या ने अपने अंदाज में  श्रद्धांजलि दी है। 

PunjabKesari
अनन्या ने हाल ही में अपनी फ्रेंड और बहन दीया श्रॉफ की वेडिंग अटेंड की थी, जहां उनके आउटफिट के खूब चर्चे हुए। उनके इस ब्लू कुर्ता सेट पर गोल्डन सेक्विन सितारों से कढ़ाई की गई है। जिसकी स्प्लिट क्रू नेकलाइन और हाफ स्लीव्स के बॉर्डर को सुनहरे स्टोन के साथ सितारों से हाइलाइट किया है। इस सूट के साथ उन्होंने दुपट्टे को ओपन करके साइड में पिनअप किया। 

PunjabKesari
अनन्या ने अपने इस लुक को एकदम सिंपल तरीके से स्टाइल किया। पांडे ने शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इस सलवार-सूट को लेकर भी जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि यह सूट उनकी मां भावना पांडे का है जिसे रोहित बल ने डिजाइन किया था। पांडे ने लिखा- ‘‘ दुल्हन दिया श्रॉफ... अपनी बहन की शादी को लेकर उत्साहित हूं लेकिन उसके जाने का गम भी है.. हालांकि एक भाई मिलने से काफी खुश भी हूं। साथ ही मैंने रोहित बल द्वारा 21 साल पहले मेरी मां के लिए डिजाइन किया सूट पहना है। गुड्डा तुम हमेशा रहोगे।'' रोहित को प्यार से लोग गुड्डा नाम से भी बुलाते थे। 

PunjabKesari
हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे बल ने ‘लैक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई 2024' के ‘ग्रैंड फिनाले' में अपना ‘कलेक्शन' पेश करने के साथ एकबार फिर फैशन की दुनिया में वापसी की थी। हालांकि यह उनका आखिरी शो बन गया। इस शो में पांडे उनकी ‘शोस्टॉपर' थीं। अब  एक्ट्रेस ने डिजाइनर की याद में जो किया वह काबीले तारीफ है। 

Related News