22 DECSUNDAY2024 11:15:11 PM
Nari

अनंत-राधिका की पूजा सेरेमनी में लगा बॉलीवुड सितारों का मेला

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 11 Jul, 2024 11:43 AM
अनंत-राधिका की पूजा सेरेमनी में लगा बॉलीवुड सितारों का मेला

नारी डेस्क: अनंत राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार ने पूजा सेरेमनी रखी, जहां परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे सज-धज कर पहुँचे। जान्हवी कपूर-अनन्या पांडे, शनाया कपूर, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त,  रणवीर सिंह, एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी और एटली अपनी वाइफ के साथ ट्रेडिशनल गेटअप लिए नजर आए लेकिन नीता अम्बानी की तो बात ही अलग हैं। भीड़ में वो सबसे अलग ही नजर आती हैं। इस बार नीता अम्बानी ने ब्लू और ग्रीन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था जिसके साथ नीता ने बड़े स्टोन वाली कुंदन जेवेल्लरी पहनी थी। 

नीता ने गजरा लगाकर हेयरस्टाइल बनाया था और नीता मीडिया से मिलने भी पहुँची। इससे पहले नीता की माता की चोंकी इवेंट से भी एक लुक सामने आई जिसमें उन्होंने अनुराधा वाकिल का ख़ूबसरत रेड आउट्फ़िट पहना था। रेड साड़ी के साथ नीता ने नवरतन नेकपीस पहना था।

PunjabKesari

नीता अंबानी के आगे तो उनकी देवरानी टीना अम्बानी का ब्लू सूट एक दम फीका सा दिखा।

PunjabKesari

राधिका श्लोका की मां शैला मर्चेंट, मोना मेहता और ईशा की सास स्वाति पीरामल भी लहंगे वह साड़ी पहने ट्रेडिशनल गेटअप में दिखी लेकिन तीनों ही समधन,  नीता के आगे फीकी ही लगी।  

PunjabKesari

अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर दोनों ने पर्पल कलर का लहंगा पहना था हालाँकि दोनों के लहंगे पर डिज़ाइन अलग अलग था। 

PunjabKesari

शनाया कपूर ने पैस्टेल टोन सूट पहना था और साथ में गजरा लगाया था जबकि मानुषी छिल्लर टिशू सिल्क की गोल्डन साड़ी पहने दिखी। 

PunjabKesari

एम.एस. धोनी भी अपनी वाइफ साक्षी धोनी के साथ नजर आए ।माही ने कुर्ता पायजामा पहना था वही साक्षी ने लाइट मोव फ़्लोर लेंथ सूट। 

PunjabKesari

संजू बाबा भी पूजा सेरेमनी अटेंड करने पहुँचे और जाते वक्त वह पेपराजी को हाथ मिलाते भी दिखे। रणवीर सिंह भी डिज़ाइनर कुर्ते के साथ हाई पोनी किए दिखे ।

PunjabKesari

आकाश अम्बानी ग्रीन कलर के सिल्क कुर्ता सूट में दिखे जिसके साथ उनहोने बनारसी प्रिंट हाफ स्लीव्ज़ जैकेट पहनी थी। 

PunjabKesari

Related News