22 DECSUNDAY2024 6:39:33 AM
Nari

बूढ़ा होने पर आया बिग बी को गुस्सा, बोले- एक बार की बात है...

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 24 Mar, 2020 04:11 PM
बूढ़ा होने पर आया बिग बी को गुस्सा, बोले- एक बार की बात है...

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है। फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन दिया है, "एक बार की बात है...? ना, कोई साल नहीं दिया जाना। शायद, आज के युवा सितारों के माता-पिता ने तब तक उनके बारे में सोचा भी नहीं होगा। धिक्कार है, मैं बूढ़ा हूं..."। 

 

फोटो के कैप्शन को देख ऐसा लग रहा है, जैसे उन्हें अपने बूढ़े होने पर गुस्सा आ रहा है। बिग बी की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस फोटो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। बता दें बीते दिन उन्होंने कोरोनावायरस को लेकर ज्योतिष ज्ञान साझा किया था, जिसे लेकर वह काफी ट्रोल हुए थे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी इस पोस्ट को  डिलीट कर दिया था।

PunjabKesari

वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी जल्द ही बॉलीवुड में चार फिल्मों के जरिए धमाल मचाने वाले हैं।इन फिल्मों में चेहरे, झुंड, ब्रह्मास्त्र और गुलाबो-सिताबो शामिल है। इन दिनों कोरोनावायरस के कारण वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं। 
 

Related News