22 NOVFRIDAY2024 6:34:10 PM
Nari

सुशांत केस पर बोले अमित शाह- CBI जांच में सब कुछ होगा साफ

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 18 Oct, 2020 10:32 AM
सुशांत केस पर बोले अमित शाह- CBI जांच में सब कुछ होगा साफ

सुशांत केस की जांच लगातार जारी है। इस केस को सीबीआई के साथ साथ एनसीबी भी हैंडल कर रही है। सुशांत को गुजरे 4 महीने से ज्यादा हो चले हैं लेकिन फैंस और एक्टर के परिवार वाले अभी भी न्याय की मांग कर रहे हैं। बात अगर फॉरेंसिक रिपोर्ट की करें तो उस रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत केस में हत्या की थ्योरी को नकार दिया गया है यानि अब इस केस की जांच आत्महत्या के एंगल से की जाएगी। हालांकि बीच में खबरें यह भी आ रही थी कि सीबीआई इस केस को जल्द बंद कर देगी लेकिन सीबीआई ने इन सभी खबरों को नकार दिया था। वहीं हाल ही में इस केस पर देश के गृहमंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया सामने आई है। 

PunjabKesari

हाल ही में एक चैनल के साथ बातचीत में अमित शाह ने कहा ,' सुशांत केस में मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे थे। हमने सीबीआई की जांच की सिफारिश नहीं कि बल्कि राज्य सरकार और सुशांत के परिजनों की मांग पर सीबीआई जांच को मंजूरी दी गई।' अमित शाह आगे कहते हैं कि ,' अगर सुशांत की जगह कोई भी होता तो भी न्यायिक जांच होनी चाहिए। अमित शाह ने कहा कि वह अभी तो इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि सीबीआई जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा। '

PunjabKesari

वहीं ड्रग्स के मुद्दे पर भी अमित शाह बोले ,' ड्रग्स का मुद्दा सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं है बल्कि वह बहुत खतरनाक है और इसे जल्द खत्म करने की जरूरत है। पिछले एक दो सालों में हमनें इस पर काफी कठोर कदम उठाए हैं हमें नतीजे भी मिले हैं। वहीं जहां तक बॉलीवुड का सवाल है वह तो एनसीबी की जांच में जल्द सामने आएगा और ड्रग केस में कोई भी शामिल हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। '

PunjabKesari

मीडिया ट्रायल पर बात करते हुए अमित शाह बोले ,' मीडिया का काम है अगर कुछ गलत हो रहा है तो उसे दिखाए लेकिन टीआरपी के लिए किसी घटना को बढ़ावा देना सही नहीं है।' गौरतलब है कि सुशांत केस में अभी भी जांच जारी है इस केस में मुख्य आरोपी के रूप में रिया का नाम बार बार आ रहा था लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ से रिया को जमानत दे दी गई है। 

Related News