29 APRMONDAY2024 4:47:14 PM
Nari

ये Amazing Tips अपनाकर अपने कपड़े और जूते करें स्टोर, समय की होगी बचत

  • Updated: 29 Nov, 2017 07:12 PM
ये Amazing Tips अपनाकर अपने कपड़े और जूते करें स्टोर, समय की होगी बचत

हम लोग अलमारी में अपनी सभी जरूरत की चीजों को अच्छे से सेट तो कर देते है लेकिन कुछ दिनों बाद सब इधर-उधर हो जाता है। कोई कपड़ा और फुटवेयर आसानी से नहीं मिलता, जिसमें हमारा काफी समय खराब हो जाता है। इसके अलावा अलमारी भी बिखरी पड़ी रहती है, जो देखने पर बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है। अगर आपके साथ भी एेसा ही होता है और कोई भी जरूर की चीज समय पर नहीं मिलती तो आज हम आपको कुछ तरीके के बताएंगे। इन तरीकों को इस्तेमाल करके आप अपनी रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे कपड़े, फुटवियर, स्कार्फ  अन्य आदि को आसानी से सेट करके रख सकते है।

 

1. अगर जूते रखने की जगह नहीं मिली या वह कभी भी एक जगह पर नहीं मिलते तो हैंगर के साथ अपने लॉन्ग जूते लटकाएं। 

PunjabKesari

2. अगर हर दिन यहीं चिंता रहती है कि आज कौन सी ड्रैस पहने तो सप्ताह के दिनों के अनुसार कपड़ों को व्यवस्थित करके रखें। 

PunjabKesari

3. रोजाना बदल-बदल कर स्कार्फ पहनी है तो पीवीसी पाइप का उपयोग करके अपने स्कार्फ कलैक्शन को स्टोर करें। 

PunjabKesari

4. अगर आप अपने रोजाना पहनने वालों जूतों को स्टोर करके रखना चाहते है तो इन छोटी पीवीसी पाइप का इस्तेमाल करें और जूतों को स्टोर करें। 

PunjabKesari

5. अक्सर हमे अपने शूज को किसी बॉक्स में स्टोर करके रख देते है, जिस वजह से उनकी शेप बिगड़ जाती है और वह पुराने लगने लगते है। अपने जूते को नए दिखने के लिए कुछ पूल नूडल्स काट लें और उन्हें जूतों में डालकर रख दें। 

PunjabKesari

6. हर मौसम के हिसाब से कपड़ों के लिए कलर कोडित हैंगर का उपयोग करें। 

PunjabKesari

7. अगर घर में हमेशा पर्स या बैग्स रखने की जगह नहीं मिलती तो उन्हें हैंगिंग की तरह स्टोर करें। 

PunjabKesari

Related News