02 NOVSATURDAY2024 11:55:14 PM
Nari

Decor Ideas: गर्मियों में यूं सजाएं अपनी Balcony, यहां देखें ढेरों आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 01 Jul, 2021 01:51 PM
Decor Ideas: गर्मियों में यूं सजाएं अपनी Balcony, यहां देखें ढेरों आइडियाज

मौसम गर्म हो रहा है, जिसका मतलब है कि आप अपनी बालकनी पर बाहर अधिक समय बिताना चाहते हैं। गर्मी के मौसम में ज्यादा लोग सुबह-शाम बालकनी में बैठकर ठंडी हवा का आनंद लेते हैं। वहीं, कुछ लोग रात के समय डिनर भी बालकनी में ही रहते हैं। ऐसे में बालकनी की सजावट भी खास होनी चाहिए।

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको दिखाते हैं गर्मियों में कैसे करें अपनी बालकनी की साज-सज्जा

PunjabKesari

गर्मी के मौसम में बालकनी सजाते समय वहां छतरी लगाना ना भूलें, ताकि आप धूप से बच सकें। साथ ही लकड़ी के फर्नीचर के साथ बोल्ड रंग को संतुलित करें।

PunjabKesari

अपनी बालकनी को मजेदार व आरामदायक बनाने के लिए वहां कुर्सियों, फूल पौधों और फूलों की व्यवस्था करें।

PunjabKesari

अगर बालकनी में स्पेस कम है तो आप उसे इस तरह डैकोरेट करें कि आप वहां बैठकर कम से कम चाय का मजा ले सकें। छोटी बालकनी में भी बैठने के लिए एक आरामदायक पाउफ और टेबल रखें।

PunjabKesari

बालकनी को क्लासिक व आरामदायक बनाने के लिए आप वहां झूला लगा सकते हैं।

PunjabKesari

बालकनी में कैजुअल फील चाहिए को उसे ग्लोब लाइट्स में कवर करें।

PunjabKesari

बालकनी में सुबह की कॉफी का आनंद लेने के लिए आपको बस एक कैफे टेबल और एक कुर्सी की जरूरत है। फर्नीचर ऐसा चुनें जो आसानी से फोल्ड हो जाए ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसे अंदर स्टोर कर सकें।

PunjabKesari

बालकनी को हरे-भरे पौधों और फूलों से सजाएं, ताकि वो अट्रैक्टिव दिखने के साथ घर को महकाएं भी।

PunjabKesari

अपनी बालकनी को कोजी और कूल लुक देने के लिए आप इस तरह भी सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

छोटी बालकनी में आप पौधों के साथ इस तरह टेबल-चेयर्स लगा सकते हैं।

PunjabKesari

Related News