सर्दियों के आते ही स्किन रूखी हो जाती हैं। कईं बार तो क्रीम या लोशन लगाने से भी रूखापन खत्म नहीं होता है ऐसा इसलिए क्योंकि कॉल्ड क्रीम अपना असर कम ही समय के लिए दिखाती हैं। स्किन रूखी होने से ग्लो भी खत्म हो जाता है और चेहरा डल सा दिखने लगता है। अगर आपको भी यही परेशानी आ रही है तो आप चिंता मत करें आज हम आपको घर पर ही एक ऐसी चीज से क्रीम बनाने के बारे में बताते हैं जिससे आपकी स्किन में नमी भी बनी रहेगी साथ ही में आपका चेहरा शाईन भी करेगा।
सर्दियों में अकसर लोग बादाम का तेल इस्तेमाल करते हैं। इस तेल को लगाने से बालों को भी काफी फायदे मिलते हैं लेकिन इसे चेहरे पर लगाने से भी कईं फायदे मिलते हैं। तो चलिए बादाम के तेल से क्रीम बनाने से पहले आपको बताते हैं इसे चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन को क्या फायदे होंगे।
बादाम तेल के फायदे
1. डार्क सर्कल्स हटाए
2. झुर्रियों को दूर करे
3. पिंपल्स से दिलाए छुटकारा
4. झुर्रियों के निशान मटाए
5. स्किन बनाए मुलायम
6. स्किन में आए कसाव
7. स्ट्रेच मार्क को रोकने में करे मदद
बादाम तेल से क्रीम बनाने के लिए आपको चाहिए ये सामान
1. बादाम का तेल
2. थोड़ा सा नारियल का तेल
3. आप चाहें तो इसमें विटामिन ई तेल भी डाल सकती हैं
4. आधा कप बीवैक्स
5. शीया बटर या फिर कोकोआ बटर
ऐसे बनाएं क्रीम
1. पानी गर्म करें उसे हल्के आंच पर गर्म होने दें
2. पानी गर्म होने दें इसके साथ ही एक अलग कटोरा लें उसमें बादाम के तेल साथ ही नारियल तेल, बीवैक्सन और शीया बटर डालें
3. उस कटोरे को अब गर्म पानी के कटोरे पर रखें
4. इसके बाद सारी सामग्री पिघलनी शुरू हो जाएगी ध्यान रहे कि आप उस सारी सामग्री को बीच बीच में हिलाते रहें
5. इसके बाद इसमें आप चाहे तो विटामिन ई तेल डालें
लीजिए आपकी कोल्ड क्रीम तैयार है अब आप इसे डिब्बी में डाल दें और इसे चेहरे पर लगाएं और फिर देखिए इसका कमाल। वहीं इस क्रीम की अच्छी की बात है कि आप इसे आराम से 6 महीने तक यूज कर सकते हैं।
नोट - अगर आपकी स्किन पहले से ऑयली हैं तो इस क्रीम का इस्तेमाल न करें क्योंकि हो सकता है इससे आपके चेहरे पर पिंप्लस हो जाएं।