15 JANWEDNESDAY2025 11:14:19 PM
Nari

'मुझे BreakFast नही करने दिया..Bedroom से उठा लिया' Allu Arjun की अरेस्ट पर आपत्ति

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 13 Dec, 2024 07:01 PM
'मुझे BreakFast नही करने दिया..Bedroom से उठा लिया' Allu Arjun की अरेस्ट पर आपत्ति

नारी डेस्कः इस समय पुष्पा 2 के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन सुर्खियों में हैं, सिर्फ अपनी मूवी की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के लिए ही नहीं बल्कि एक फैन की मौत के लिए भी। इसी मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है हालांकि जहां पहले कहा जा रहा था कि अल्लू अर्जुन को 14 दिन जेल में रहना पड़ सकता है, वहीं अब राहत की बात यह है कि कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी है। 

महिला फैन की मौत पर अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार | Allu Arjun went to Jail | Allu Arjun Arrest

दरअसल, फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान हुई भारी भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उनके बेटे की तबीयत भी नाजुक बनी हुई है। कहा जा रहा है कि मृतक महिला के परिवार ने अभिनेता के खिलाफ केस कराया था इसी के चलते उन्हें घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। अल्लू अर्जुन को आज सुबह जब गिरफ्तार किया गया उनकी पत्नी उनके साथ थी वहीं अल्लू अर्जुन ने कहा कि उन्हें ब्रेकफास्ट भी नहीं करने दिया और उन्हें सीधा बैडरूम से उठा लिया था। उन्हें कपड़े बदलने तक का भी मौका नहीं दिया गया। इस पर एक्टर ने पर आपत्ति जताई है। 

यह भी पढ़ेंः Kareena ने कहा- जो बरसो से मैंने सपना देखा वो पूरा हुआ...बेटों के लिए PM Modi से मांगी एक चीज

PunjabKesari

पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता | Allu Arjun fees for Pushpa 2

इसी के साथ अल्लू अर्जुन  पुष्पा 2 में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता भी बन गए हैं। 300 करोड़ की फीस पूरी फिल्म के बजट के आधे से भी अधिक थी। पूरी फिल्म लगभग 400-500 करोड़ रुपये में बनी थी लेकिन इस फिल्म ने फीस से कई गुना ज्यादा रिटर्न भी दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के 8वें दिन के अंत तक पुष्पा 2 ने 1,100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया जो अर्जुन की फीस से 267% ज़्यादा है। 

खानदानी रईस हैं अल्लू अर्जुन, खुद की नेटवर्थ 460 करोड़ तो परिवार की 6 हजार करोड़ | Allu Arjun Net worth | Allu Arjun Family Net Worth

अगर अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ की बात करें तो वह 460 करोड़ रु. बताई जा रही है लेकिन उनके बड़े और नामी परिवार की कुल संपत्ति लगभग 6,000 करोड़ रुपये है। इतनी ज्यादा संपत्ति का श्रेय उनके कोनिडेला-अल्लू परिवार को जाता है। कम से कम तीन पीढ़ियों तक फैला उनका परिवार फिल्मों, बिजनेस और राजनीति में शामिल है। परिवार के प्रमुख मुखिया अभिनेता चिरंजीवी हैं जो अर्जुन के चाचा हैं। उनके दिवंगत ससुर, कॉमेडियन अल्लू रामलिंगैया का बड़ा नाम था। परिवार को आमतौर पर मेगा परिवार के रूप में जाना जाता है।

PunjabKesari

आलीशान बंगले, लग्जरी कारें और 7 करोड़ की वैनिटी वैन | Allu Arjun Luxury Car Collection

अल्लू अर्जुन की बात करें तो उन्हें सिर्फ फिल्मों से ही कमाई नहीं आती बल्कि वह बहुत से और कारोबार भी करते हैं। एक सफल फिल्मी करियर के साथ-साथ, अल्लू अर्जुन एक बेहतरीन व्यवसायी भी है। वह कई ब्रांडों के मालिक या सह-मालिक है। 460 करोड़ की नेटवर्थ के अलावा उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है। पुष्पा 2 स्टार अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में एक आलीशान हवेली में रहते हैं। उनके पास हैदराबाद के पॉश जुबली हिल्स में एक आलीशान बंगला भी है, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ है। साल 2015 में उन्होंने मुंबई में 2BHK अपार्टमेंट खरीदकर अपने रियल एस्टेट पोर्टफोलियो का भी विस्तार किया। उनके पास बीएमडब्ल्यू,जगुआर, हमर, मर्सिडीज, वोल्वो, एक्सीलेंस, रेंज रोवर, वैनिटी वैन जैसी कई लग्जरी कारें हैं। उनकी वैनिटी वेन की कीमत 7 करोड़ रु. बताई जाती है। 

फिल्मों के अलावा और कई बिजनेस से मोटी कमाई | Allu Arjun wealth

अल्लू अर्जुन के बिजनेस की बात करें तो बता दें कि अल्लू अर्जुन ने साल 2022 में एक नया प्रोडक्शन हाउस खोला जिसका नाम अल्लू स्टूडियो है। यह प्रोडक्शन हाउस उनके दादा अल्लू रामलिंगैया को समर्पित है। अल्लू, गीता आर्ट्स नामक एक प्रोडक्शन और वितरण कंपनी के मालिक भी हैं। जून 2023 में, अल्लू अर्जुन ने AAA सिनेमा नाम से एक मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया और आगे वह AAA सिनेमा को पूरे भारत में मल्टीप्लेक्स चेन बनाने की योजना बना रहे हैं। अल्लू अर्जुन रेस्तरां के मालिक भी है। साल 2016 में उन्होंने हैदराबाद के जुबली हिल्स में शुरू की गई हाईलाइफ ब्रूइंग कंपनी एक पार्टी हॉटस्पॉट है। रेस्टोरेंट सीरीज बफेलो वाइल्ड विंग्स की फ्रेंचाइजी के मालिक हैं। बफेलो वाइल्ड विंग्स एक प्रसिद्ध अमेरिकी स्पोर्ट्स बार है। अल्लू अर्जुन ने 2020 नवंबर में तेलुगु और तमिल कंटेंट वाले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अहा का समर्थन करके ओटीटी स्पेस में कदम रखा है। अहा की सह-स्थापना अल्लू अर्जुन के पिता और अनुभवी निर्माता अल्लू अरविंद ने की थी। इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने कॉलहेल्थ सर्विसेज में एक अज्ञात राशि का निवेश किया था। यह हेल्थकेयर सर्विस स्टार्ट-अप हैदराबाद में स्थित हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर,चिरंजीवी और नागार्जुन भी निवेशक है। 

PunjabKesari

बिजनेसमेन की बेटी पर आया दिल, लेकिन ससुर को मनाने के लिए बेले पापड़ | Allu Arjun Wife Sneha Reddy | Allu Arjun Love Story 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो अल्लू अर्जुन का दिल बिजनेसमैन की बेटी पर आया था हालांकि पहले इस रिश्ते के उनके ससुर ने इनकार कर दिया था और अल्लू अर्जुन को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। अल्लू अर्जुन की वाइफ स्नेहा रेड्डी है दोनोंकी शादी को करीब 13 साल हो गए हैं और उन्हें दो बच्चे भी है हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की शादी में हुई थी। दोनों यूएस में मिले थे। जब दोस्त ने उन्हें एक-दूसरे से मिलवाया तो स्नेहा को अल्लू के बारे में नहीं पता था कि वो एक बड़े स्टार हैं लेकिन एक नजर में दोनों को एक दूसरे का साथ भा गया था। फिर दोस्त ने उन्हें मैसेज करने को बोला तो अल्लू ने हिचकिचाते हुए मैसेज किया और स्नेहा ने भी रिप्लाई किया। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातें शुरू हो गईं और दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने जल्दी ही शादी करने का फैसला कर लिया लेकिन घरवालों ने शादी के लिए मना कर दिया। कहा जाता है कि अल्लू अर्जुन ने पिता को स्नेहा के घर भेजा तो वहां उनके पिता ने मना कर दिया लेकिन वो लगातार परिवारवालों को मनाने में लगे रहे और आखिर में सबको पुष्पा के आगे झुकना पड़ा और दोनों शादी के बंधन में बंध गए। 

PunjabKesari
 

Related News