19 DECTHURSDAY2024 2:13:55 PM
Nari

फ्लोरल ग्रीन सूट में गॉर्जियस दिखी आलिया, देखिए उनके 10 बेस्ट अनारकली ड्रेस

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 05 Mar, 2019 06:17 PM
फ्लोरल ग्रीन सूट में गॉर्जियस दिखी आलिया, देखिए उनके 10 बेस्ट अनारकली ड्रेस

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र खूब चर्चा में है। जिसकी शूटिंग जोरो शोरो से चल रही हैं। आपको बता दे कि इस फिल्म का कनेक्शन कुंभ से जुड़ा है। हाल ही में रणबीर-आलिया अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को रिवील करने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे जहां आलिया का खूबसूरत ट्रेडीशनल अंदाज देखने को मिला। 

PunjabKesari, Alia Bhatt, Alia Anarkali Suit

इस दौरान आलिया भट्ट डिजाइनर अनु श्री रेड्डी के मिंट ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट में नजर आईं जिसकी सेक्सी डीप नेक उन्हें फुल अट्रेक्शन दे रही थी। उन्होंने अपने इस स्टनिंग लुक को चंकी स्टाइल झूमकों के साथ कंप्लीट किया जो उन्हें परफेक्ट गर्लिश लुक दे रहे थे।

PunjabKesari,Alia Bhatt, Alia Anarkali Suit

ऐसा पहली बार नहीं कि आलिया अनारकली सूट में नडर आईं हो, इससे पहले भी उन्हें कई बार फ्लोर लेंथ ट्रेडीशनल ड्रेसेज में स्पॉट किया जा चुका हैं। अगर आप भी आलिया की तरह ट्रेडीशनल वियर में अपना अलग चार्म दिखाना चाहती हैं तो उनके इन 10 अनारकली सूट से आइडिया ले सकती हैं जो इस वेडिंग सीजन का लेटेस्ट ट्रेंड हैं। 

PunjabKesari,Alia Bhatt, Alia Anarkali Suit

आलिया का यह पैस्टल अनारकली ड्रेस उन्हें खूबसूरत लुक दे रहा जो किसी भी फंक्शन के लिए बेस्ट है। 

PunjabKesari,Alia Bhatt, Alia Anarkali Suit

अगर आप ब्राइट कलर पहनने की शौकीन है तो आलिया के इस अनारकली सूट से आइडिया ले सकती हैं जो नाइट पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari,Alia Bhatt, Alia Anarkali Suit

ग्रे कलर काफी सौबर लुक देता है जिसे आप किसी भी फैमिली फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं और ग्रेसफुल दिख सकती हैं। 

PunjabKesari,Alia Bhatt, Alia Anarkali Suit

आप आलिया की तरह फ्लोर लेंथ अनारकली सिलवाकर उसके साथ कोई कंट्रास्ट करके दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari,Alia Bhatt, Alia Anarkali Suit

आप कॉटन में आलिया की तरह फ्लोरल प्रिंडेट अनारकली भी चूज कर सकती हैं जो समर सीजन के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

PunjabKesari,Alia Bhatt, Alia Anarkali Suit

अनारकली का यह पैटर्न भी काफी यूनिक है जो आप वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

PunjabKesari,Alia Bhatt, Alia Anarkali Suit

ब्लेक कलर आपको फुल अट्रेक्शन देगा तो क्यों आप आलिया के इस अनारकली से टिप्स लें। 

PunjabKesari,Alia Bhatt, Alia Anarkali Suit

समर सीजन शुरू होने वाला है तो क्यों न आप आलिया के इस कॉटन प्रिंटेड अनारकली से आइडिया लेकर अपने लिए बेस्ट ड्रेस सिलवाए। 

PunjabKesari,Alia Bhatt, Alia Anarkali Suit

Related News