13 DECSATURDAY2025 11:08:44 PM
Nari

दिलदार अक्षय कुमार ने बंदरों के लिए खोला खजाना, ससुर के नाम पर किया एक करोड़ का दान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Oct, 2024 05:35 PM
दिलदार अक्षय कुमार ने बंदरों के लिए खोला खजाना, ससुर के नाम पर किया एक करोड़ का दान

नारी डेस्क: सुपर स्टार अक्षय कुमार एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार फिल्म नहीं बल्कि दरियादिली की वजह से लोग उनके बारे में खूब बातें कर रहे हैं।  कई मौकों पर एक्टर को लाखों-करोड़ों रुपए का दान करते हुए देखा गया है। इसी बीच हनुमान जी  की बहादुर सेना यानी कि बंदरों के लिए कुछ ऐसा किया जिसे सुन आप भी उनकी तारीफें करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। 

PunjabKesari
अक्षय कुमार ने अयोध्या के बंदरों को खाना खिलाने वाले ट्रस्ट में दान देने का फैसला किया है। जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज के नेतृत्व के अंजनेय सेवा ट्रस्ट हनुमान की बहादुर सेना की विरासत का जश्न मनाते हुए अयोध्या में हर दिन बंदरों को खाना खिलाता है। ऐसे में एक्टर ने इस ट्रस्ट की पहल में शामिल होते हुए 1 करोड़ रुपये दान देने का फैसला किया है ताकि अयोध्या में हर दिन में जितना संभव हो उतने बंदरों को खाना खिलाया जा सके। 

PunjabKesari
अंजनेय सेवा ट्रस्ट की संस्थापक ट्रस्टी प्रिया गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा-  'मैं अक्षय कुमार को हमेशा से बेहद ही दयालु और उदार व्यक्ति के तौर पर जानती हूं। वो अपनी टीम और स्टाफ के अलावा अपने को-स्टार्स के साथ हमेशा परिवार की तरह व्यवहार करते हैं। उन्होंने ना सिर्फ एक करोड़ रुपये दान दिया है बल्कि इस सेवा को अपने माता-पिता और अपने ससुर के नाम समर्पित कर दिया है।

PunjabKesari

अक्षय ने इस पहल के तहत फीडिंग वैन पर अपने माता-पिता और दिवंगत ससुर राजेश खन्ना के नाम भी लिखवाए हैं। उन्होंने कहा- "जब मैंने बंदरों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में सुना, तो मुझे मदद करने का मन हुआ। यह मेरे लिए भावनात्मक निर्णय था।"  ट्रस्ट का कहना है कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि बंदरों को खिलाते समय किसी भी नागरिक को असुविधा ना हो, साथ ही ये नेक काम करते हुए अयोध्या की सड़कों पर किसी भी तरह से गंदगी ना हो.'। 
 

Related News