22 NOVFRIDAY2024 10:17:42 PM
Nari

'लड़के एसिड की बोतलों के साथ मेरे पीछे भाग रहे थे' अक्षरा सिंह ने सुनाई अपनी दर्दभरी आपबीती

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 13 Sep, 2021 03:50 PM
'लड़के एसिड की बोतलों के साथ मेरे पीछे भाग रहे थे' अक्षरा सिंह ने सुनाई अपनी दर्दभरी आपबीती

भोजपूरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बिग बाॅस ओटीटी से बाहर हो गई हैं। बिग बाॅस से बाहर निकलने के बाद उन्होंने शो को लेकर गुस्सा जाहिर किया था। वहीं अब अक्षरा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक ऐसे रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, जिसमें ब्रेकअप के बाद उन्हें डिप्रेशन का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि कुछ लड़कों ने एसिड की बोतलें लेकर उनका पीछा किया था।

PunjabKesari

हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अक्षरा ने कहा, 'मुझे बहुत बार मारने की और करियर को बर्बाद करने की धमकियां मिलीं। अब मुझे जिंदगी का कोई डर नहीं है। मैंने बहुत कुछ झेला है जिसकी वजह से मौत का खौफ खत्म हो गया। मुझे लगा क्या करोगे मारोगे ही ना चलो मार लो। मेरे एक्स ने कुछ लड़कों को एसिड बोतल के साथ भेजा था और वह मेरा करियर बर्बाद करना चाहता था।'

PunjabKesari

अक्षरा आगे कहती हैं, 'कुछ लड़के हाथ में एसिड की बोतल लेकर मेरे पीछे दौड़ रहे थे। सड़कों पर नशा करने वाले लोगों को मेरे पीछे भेजा गया। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि किसी भी महिला को वह सबकुछ ना सहना पड़े जिससे मुझे गुजरना पड़ा था। इंडस्ट्री में किसी ने मेरी मदद नहीं की। जो लोग मुझे सांत्वना देने आए थे उन्होंने ही मुझे जज किया। किसी ने मेरा साथ नहीं दिया। मैं एक तरफ थी और पूरी इंडस्ट्री एक तरफ। मेरे पास कोई काम नहीं था। हर किसी ने बिना कोई कारण बताए काम से निकाल दिया। मैं और मेरा परिवार ही जानता है कि मैंने मुंबई में कैसे सर्वाइव किया।'

PunjabKesari

अक्षरा यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा, 'मेरे सारे पैसे खर्च हो गए थे। फिर मैंने अपने म्यूजिक ऐल्बम निकालने शुरू किए जो लोगों को पसंद आए। मेरा एक्स चाहता था कि मैं मुंबई छोड़कर वापस चली जाऊं और सुसाइड कर लूं। मेरे पैरंट्स ने मेरा काफी सपोर्ट किया। मैं जहां से आती हूं वहां ज्यादातर लोग लड़कियों के फिल्मों में जाने का सपोर्ट नहीं करते हैं। उस पर जब आप इतने खराब रिलेशनशिप से गुजरो तो लोग आपको अलग कर देते हैं लेकिन मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मेरे पैरंट्स ने मुझे घर से बाहर नहीं निकाला और मेरा सपोर्ट किया।'

Related News