23 DECMONDAY2024 2:51:06 AM
Nari

सर्दियों में वरदान है अखरोट, मिलते हैं कई Health Benefits

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 25 Nov, 2023 11:21 AM
सर्दियों में वरदान है अखरोट, मिलते हैं कई Health Benefits

 सर्दियों ने दस्तक दे दी है। ऐसे में लोग शरीर में गर्माहट बनाने के लिए कई तरह की डाइट लेते हैं। इसमें ड्राई फ्रूट्स जैसे काजू,  किशमिश और बादाम शामिल है। वहीं अखरोट खाने से भी बेशुमर फायदे मिलते हैं। इसकी तासीर गर्म होती है। इसमें कई सारे पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम, फोलेट, मैग्नीशियम, फाइबर, ओमेगा 3 फैटी एसिड आदि मौजूद हैं। ये सारे पोषक तत्व खाने से न सिर्फ शरीर को गर्माहट मिलती है बल्कि इम्यूनिटी भी स्ट्रांग होती है और पाचन संबंधी समस्याओं से भी राहत मिलती है। आइए आपको बताते हैं सर्दियों में अखरोट खाने के बेशुमार फायदे....

पाचन संबंधी समस्याओं से राहत

सर्दियों में अकसर लोगों को पाचन संबंधी समस्याओं से जूजना पड़ता है। अगर आपको भी ये परेशानी है तो अखरोट का सेवन करें। इसमें मौजूद पोषक तत्व पाचन तंत्र को स्ट्रांग बनाते हैं। वहीं इससे पेट भी आसानी से साफ हो जाता है और कब्ज से छुटकारा मिलता है।

PunjabKesari

सर्दी- जुकाम होगा दूर

अखरोट की तासीर गर्म होती  है और इससे इम्यूनिटी भी स्ट्रांग होती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर को कई तरह की बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं और शरीर को गर्माहट मिलती है।

हड्डियां होती है स्ट्रांग

बड़े बुजुर्गों को जहां ठंड में जोड़ों में दर्द की शिकायत रहती हैं, वहीं अर्थराइटिस की समस्या भी काफी बढ़ जाती है। ऐसे में अखरोट का सेवन करें। इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों को स्ट्रांग और हेल्दी रखता  है। 

PunjabKesari

दिल को रखे स्वस्थ

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या में भी अखरोट काम आता है। इसे खाने से बीपी कंट्रोल में रहता है, वहीं कोलेस्ट्रॉल का स्तर काफी कम होता है, जो दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम करता है। 

आती है गहरी नींद 

कई लोगों को अनिद्रा की शिकायत रहती है, जिससे डिप्रेशन जैसी समस्या भी हो सकती है। अखरोट के सेवन से मेलाटोनिन का उत्पादन बढ़ता है, जो लोगों को अच्छी और गहरी नींद दिलवाता है। इससे तनाव भी दूर रहता है।

PunjabKesari

 


 

Related News