16 JUNMONDAY2025 3:40:23 AM
Nari

गाउन में भी ऐश्वर्या ने दिखा दी भारतीय संस्कृति की झलक, श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोक वाली कैप पहन लूटी वाहवाही

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 May, 2025 10:13 AM
गाउन में भी ऐश्वर्या ने दिखा दी भारतीय संस्कृति की झलक, श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोक वाली कैप पहन लूटी वाहवाही

नारी डेस्क: सिंदूर और साड़ी में कमाल दिखाने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक और दमदार परिधान पेश किया। इस बार, उन्होंने काले रंग के गाउन के साथ सिल्वर केप पहना जो भारत का जश्न मनाता है। नए कान्स ड्रेस कोड के अनुसार एक छोटी-सी ट्रेन के साथ बनारसी सिल्वर केप ने उनके लुक को पूरा किया। बनारसी ब्रोकेड और भगवद गीता के संस्कृत श्लोक को इस पर उकेरा गया।  

PunjabKesari
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी दूसरी उपस्थिति के लिए, बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन ने डिजाइनर गौरव गुप्ता का कस्टम कॉउचर पहनावा चुना। गुप्ता ने न्यूयॉर्क में 2025 मेट गाला के लिए अभिनेत्री कियारा आडवाणी को तैयार किया था, अब उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर ऐश्वर्या की तस्वीरें साझा कीं। "हेइरेस ऑफ क्लैम" शीर्षक वाले इस पहनावे में भारतीय विरासत और आध्यात्मिक प्रतीकवाद के साथ खगोलीय डिजाइन का मिश्रण था। 

PunjabKesari

गुप्ता के अनुसार यह कॉउचर लुक "ड्रैप्ड फॉर्म और आध्यात्मिक विवरण में कल्पना की गई थी"। ग्लोबल स्टार अपनी बेटी आराध्या का हाथ थामे नजर आई। इस दौरान मां-बेटी का खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिला। जाने से पहले, ऐश्वर्या ने अपनी खूबसूरत मुस्कान के साथ वहां खड़े प्रशंसकों का अभिवादन किया और फोटो के लिए पोज दिए। 

PunjabKesari
ऐश्वर्या ने बुधवार को फिल्म गाला के 2025 संस्करण में रेड कार्पेट पर अपनी शुरुआत की। उन्होंने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन की गई आइवरी हैंडलूम बनारसी साड़ी पहनी थी। 78वें कान फिल्म महोत्सव में इस साल एक महत्वपूर्ण भारतीय उपस्थिति देखी जा रही है, जिसमें फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया मुख्य प्रतियोगिता जूरी का हिस्सा थीं। बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां शर्मिला टैगोर और सिमी गरेवाल ने सत्यजीत रे की 1970 की क्लासिक "अरण्येर दिन रात्रि" के नए बहाल संस्करण के विश्व प्रीमियर में भाग लिया।
 

Related News