16 JUNMONDAY2025 3:00:32 AM
Nari

रूबी नेकलेस, अनकट हीरे, स्टेटमेंट रिंग्स.... इस बार ऐश्वर्या ने अंबानी लेडिज को भी कर दिया फेल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 22 May, 2025 11:48 AM
रूबी नेकलेस, अनकट हीरे, स्टेटमेंट रिंग्स.... इस बार ऐश्वर्या ने अंबानी लेडिज को भी कर दिया फेल

नारी डेस्क: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन दशकों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सच्ची भारतीय सुंदरता का चेहरा रही हैं। अपनी जड़ों की ओर लौटते हुए, पूर्व मिस वर्ल्ड ने इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर साड़ी और सिंदूर में एक आदर्श भारतीय विवाहित महिला के रूप में चलने का फैसला किया। सिंदूर के बाद जिस चीज की चर्चा हुइ वह थे उनके 500 कैरेट के गहने। उनके महारानी लुक को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने अंबानी लेडिज को टक्कर दे दी है। 

PunjabKesari
'गुरु' अभिनेत्री ने गोल्डन एम्बेलिशमेंट वाली क्लासिक आइवरी हैंडलूम साड़ी पहनकर सभी को हैरान कर दिया, जिसे उन्होंने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज और ड्रेप स्टाइल दुपट्टे के साथ पेयर किया था। ऐश ने साड़ी को लाल चोकर के साथ मैच किया, इसके साथ एक शानदार रूबी नेकपीस और मैचिंग इयरिंग पहने थे।  मनीष मल्होत्रा की कलेक्शन से ली गई हाई ज्वेलरी में मोज़ाम्बिक रूबी (लाल रंग के कीमती पत्थर) के पत्थर लगे थे। खास बात थी, नेकलेस बनाने के लिए हीरों को काटा नहीं किया गया। ये अनकट पैटर्न पर थे। 

PunjabKesari
ऐश्वर्या ने गले में मल्टी-लेयर रूबी नेकलेस, एक रूबी चोकर जिसमें एक सिंगल डायमंड पेंडेंट था, और एक तीसरा डायमंड नेकलेस पहना था। इसके अलावा उन्होंने दोनों हाथों में रूबी और डायमंड की रिंग्स, और मिलती-जुलती इयररिंग्स भी पहनी थीं। रेड कार्पेट पर कैमरों की ओर हाथ हिलाते हुए उन्होंने अपनी  रिंग को फ्लॉन्ट किया। 

PunjabKesari

मनीष मल्होत्रा ने ऐश्वर्या राय के ज्वैलरी की डिटेल शेयर करते हुए लिखा-, '78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट की आइकन सदाबहार सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन, हमारे विरासती ज्वैलरी में एक शानदार वापसी कर रही हैं, जिसमें 500 कैरेट से अधिक मोजाम्बिक रूबी, 18 कैरेट सोने में जड़े अनकटे हीरे, शानदार ढंग से झरते हुए, माणिकों के हमारे स्टेटमेंट रिंग्स के साथ शामिल हैं.'।
PunjabKesari

ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2025 में 22वीं बार रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई है। हालांकि पिछले कुछ सालों से उनके कान्स लुक ने फैंस को निराश ही किया था लेकिन इस बार उन्होंने सुर्खियां बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उनके एथनिक लुक और शाही अंदाज ने सभी कैमरे को अपनी ओर खींच लिया।

Related News