नारी डेस्क: आज पैसेंजर्स की उस समय धड़कनें बढ़ गई जब उनकी फ्लाइट अचानक डायवर्ट कर दी गई । एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी. तभी बम की धमकी मिलने के बाद उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान में मौजूद सभी यात्री सेफ हैं, हालांकि उड़ते हुए विमान में अचानक भगदड़ या घबराहट की स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती है ऐसे समय में सही कदम उठाना आपकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है। अगर आप विमान में सफर कर रहे हैं और इसी तरह अचानक भगदड़ मच जाए, तो इस दौरान पैनिक होने की बजाय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।
शांत रहें और घबराएं नहीं
सबसे पहले, शांत रहना बहुत जरूरी है। घबराहट और भगदड़ से हालात और बिगड़ सकते हैं। मानसिक रूप से शांत रहकर स्थिति को बेहतर तरीके से संभालने की कोशिश करें। विमान में सबसे ज्यादा प्रशिक्षित लोग क्रू सदस्य होते हैं। वे विमान में किसी भी आपात स्थिति को संभालने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित होते हैं। इसलिए, आपको फ्लाइट अटेंडेंट्स के निर्देशों का पालन करना चाहिए। अगर क्रू किसी विशेष दिशा-निर्देश देता है, तो उसे ध्यान से सुनें और वही करें जो वे कह रहे हैं।
अपनी सीट बेल्ट बांधकर रखें
अगर विमान में भगदड़ मच जाती है, तो अपनी सीट पर रहें और तुरंत सीट बेल्ट बांध लें । सीट बेल्ट आपको विमान के अचानक हिलने या किसी अन्य अप्रत्याशित झटके से बचाएगी। जब तक आपको विमान के क्रू या पायलट द्वारा निर्देश नहीं दिए जाते, सीट पर बैठे रहें।
इमर्जेंसी एग्जिट की जानकारी रखें
विमान में बैठते समय ही आपातकालीन निकास (emergency exit) का पता कर लें। यदि स्थिति बिगड़ती है और आपको विमान से बाहर निकलने की आवश्यकता हो, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। अगर आपको विमान छोड़ना पड़े, तो अपने सबसे नजदीकी इमर्जेंसी एग्जिट की ओर जाने का प्रयास करें।
अपना सिर और शरीर सुरक्षित रखें
अगर विमान के अंदर लोग हड़बड़ी में इधर-उधर भाग रहे हों, तो अपने सिर और शरीर को चोट से बचाने के लिए अपने सिर को अपने हाथों से कवर करें और झुक कर बैठें। घबराहट के दौरान आसपास के लोग धक्का-मुक्की कर सकते हैं, इसलिए शरीर को स्थिर रखें और सतर्क रहें। अगर आपके पास लोग भाग रहे हों और स्थिति आपके नियंत्रण से बाहर हो, तो दूसरों को भी शांत रहने के लिए कहें। एकदम से चिल्लाने या चीखने से घबराहट और बढ़ सकती है, इसलिए संयमित रहते हुए शांत तरीके से बात करें।
मास्क और इमरजेंसी उपकरणों का सही इस्तेमाल करें
अगर विमान में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, तो ऑक्सीजन मास्क अपने आप सीट के ऊपर से नीचे गिरते हैं। इसे सबसे पहले खुद पहनें और फिर बच्चों या दूसरों की मदद करें। किसी भी इमरजेंसी उपकरण जैसे लाइफ जैकेट्स या सीट कुशन का उपयोग करने से पहले क्रू के निर्देशों का पालन करें।
विमान के मध्य में रहें
अगर आपको लगे कि लोग इधर-उधर भाग रहे हैं, तो आप अपने पास बैठी हुई सीट पर बने रहें या विमान के मध्य की ओर जाने की कोशिश करें। आमतौर पर, विमान के मध्य भाग में कम हलचल होती है और यह सुरक्षित हो सकता है। भगदड़ की स्थिति में ध्यान दें कि क्या हो रहा है। अगर आपको लगता है कि स्थिति आपके नियंत्रण में नहीं है और विमान में कोई बड़ा खतरा है, तो आपातकालीन निकास की तरफ धीरे-धीरे बढ़ें। जल्दबाजी से कोई भी गलत कदम न उठाएं, लेकिन सावधानी से निर्णय लें।
विमान के पायलट और क्रू पर भरोसा करें
पायलट और क्रू की ट्रेनिंग इसी प्रकार की आपात स्थिति को संभालने के लिए होती है। वे विमान के कंट्रोल और आपकी सुरक्षा का ख्याल रखेंगे, इसलिए उनके निर्देशों और गाइडलाइन्स का पालन करना बेहद जरूरी है। विमान में भगदड़ की स्थिति में सबसे महत्वपूर्ण चीज है शांत और संयमित रहना। अपनी सीट बेल्ट बांधकर रखें, फ्लाइट क्रू के निर्देशों का पालन करें और आसपास के लोगों को शांत करने की कोशिश करें।