23 DECMONDAY2024 3:09:05 AM
Nari

बिग बाॅस से बेघर होते ही भारती के घर पहुंची जैस्मिन, जानिए क्या थी इसकी वजह

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 12 Jan, 2021 11:31 AM
बिग बाॅस से बेघर होते ही भारती के घर पहुंची जैस्मिन, जानिए क्या थी इसकी वजह

बिग बॉस के घर से जैस्मिन भसीन का सफर खत्म हो गया है। हालांकि जैस्मिन के शो से निकलने पर उनके फैंस को काफी हैरानी हुई। वहीं एक्ट्रेस के इविक्शन का असर अली गोनी पर देखने को मिला। जैस्मिन के एविक्ट होने पर अली फूट-फूटकर रोए यहां तक कि उन्हें पैनिक अटैक भी आ गया था। वहीं अब बिग बाॅस से बाहर निकलने के बाद जैस्मिन अपने घर जाने की जगह भारती सिंह के घर चली गईं। 

जैस्मिन क्यों गई भारती के घर

इस बारे में जैस्मिन ने एक वेबसाइट से बातचीत की गई। जैस्मिन ने कहा, 'बिग बाॅस के घर से बाहर होने के बाद मैं बहुत सारी चीजों के बारे में सोच रही थी। यहां तक कि मेरे गेम को लेकर फैंस के क्या रिएक्शन रहे होंगे उसके बारे में भी सोच रही थी। मैं नहीं जानती थी कि घर के बाहर लोग मुझे लेकर क्या सोच रहे हैं। जिस वजह से मैं थोड़ा डाउन महसूस कर रही थी। इसलिए मैंने भारती और हर्ष के घर जाना सही समझा।' 

PunjabKesari

रुबीना जीत सकती है शो

जैस्मिन आगे कहती हैं, 'वो दोनों मेरे सपोर्ट सिस्टम है। मुझे उन्हें मिलकर अच्छा लगा।' शो कौन जीत सकता है इसका जवाब देते हुए जैस्मिन ने कहा, 'रुबीना अपनी चालाकी और मैनिपुलेटिव स्किल्स के कारण शो की विजेता बन सकती है। अली को भी मैं विनर के रुप में देखती हूं। अली काफी अच्छा खेल रहे हैं और वो भी बराबर ही स्ट्रॉन्ग है।' 

PunjabKesari

जैस्मिन ने राखी को बताया इर्रिटेटिंग

जैस्मिन ने राखी सावंत के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने उन्हें हर्ट नहीं किया था। उन्होंने अपना सिर कई बार टेबल पर मारा था। लेकिन अगर ये मेरी वजह से हुआ तो मैं माफी मांगती हूं। मैंने जानबूझ कर ऐसा नहीं किया था। उनके साथ 24 घंटे साथ रहना आसान नहीं है। उन्हें एक घंटे के शो में देखना या वीडियो में देखना ही एंटरटेनिंग लगता है। वो बेहद इर्रिटेटिंग हैं हर बात पर वह ड्रामा करती हैं।' 

PunjabKesari

Related News