23 DECMONDAY2024 1:13:20 PM
Nari

कलाकार या जादूगर? आंखों पर पट्टी बांधे Affan Kutty ने रुबिक्स क्यूब्स से बनाई मोहम्मद शमी की तस्वीर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 04 Feb, 2024 05:34 PM
कलाकार या जादूगर? आंखों पर पट्टी बांधे Affan Kutty ने रुबिक्स क्यूब्स से बनाई मोहम्मद शमी की तस्वीर

भारत में कला की कोई कमी नहीं है। हाल ही में उनका उदाहरण देखने को मिला जहां पर एक व्यक्ति ने रूबिक क्यूब्स का इस्तेमाल करके  क्रिकेटर मोहम्मद शमी का बेहद खूबसूरत चित्र बनाया। उन्होंने ये काम आंखों पर पट्टी बांधकर किया, जो की काफी सरहनीय है। वहीं इस खूबसूरत तस्वीर पर मोहम्मद शामी की दिल को छू देने वाली प्रतिक्रिया आई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

अफ्फान कुट्टी ने आंखों में पट्टी लगाकर बनाई मोहम्मद शमी की तस्वीर

कलाकार अफ्फान कुट्टी ने वीडियो शेयर करते हुए को कैप्शन लिखा, "रूबिक क्यूब्स से आंखों पर पट्टी बांधकर मोहम्मद शमी सर की तस्वीर बनाई"। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि वो एक टेबल के सामने खड़ा है और उस पर कुछ रूबिक क्यूब्स रखे हुए हैं। उनके सामने मोहम्मद शमी भी बैठे नजर आ रहे हैं। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, एक व्यक्ति कुट्टी की आंखों पर पट्टी बांध देता है। आगे जो होता है वह देखना मंत्रमुग्ध कर देने वाला है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Affan Kutty (@masteraffankutty)

वीडियो हुआ वायरल

कुट्टी ने मोहम्मद शमी की तस्वीर बनाने के लिए तेजी से क्यूब्स का इस्तेमाल किया। जैसे ही वह अपना काम खत्म करते हैं, मोहम्मद शमी खड़े होते हैं और उनकी सराहना करते हैं। वायरल वीडियो क्रिकेटर द्वारा कुट्टी को गले लगाने के साथ खत्म होता है। कुट्टी चित्र बनाने के लिए तेजी से क्यूब्स का उपयोग करता है। जैसे ही वह अपना काम खत्म करते हैं, मोहम्मद शमी खड़े होते हैं और उनकी सराहना करते हैं। वायरल वीडियो क्रिकेटर द्वारा कुट्टी को गले लगाने के साथ समाप्त होता है। 

PunjabKesari

वीडियो कुछ दिन पहले शेयर किया गया था, तब से ये खूब वायरल हो रही है। इस क्लिप 61 मिलियन से ज्यादा व्यूाज आ चुके हैं - और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस शेयर पर लोगों की ढेर सारी सराहनीय टिप्पणियां भी दे रहे हैं। “भाई आप एक बड़े सम्मान के पात्र हैं । बढ़िया काम करते रहो,'' एक इंस्टाग्राम यूजर ने साझा किया। “बहुत बढ़िया,” दूसरे ने कहा । चौथे ने लिखा, “आप बेहद प्रतिभाशाली हैं।” कई लोगों ने दिल या आग वाले इमोजी को इस्तेमाल करके प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कुट्टी TEDX speaker, JOSH speaker रह चुके हैं। इसके अलावा वो GUINNESS WORLD RECORD, LIMCA आदि रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।
PunjabKesari

Related News