23 DECMONDAY2024 10:17:15 PM
Nari

कईं स्टार्स लेते हैं ड्रग्स, कंगना को सब पता है : अध्ययन सुमन

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 05 Sep, 2020 02:57 PM
कईं स्टार्स लेते हैं ड्रग्स, कंगना को सब पता है : अध्ययन सुमन

सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। कंगना रनौत इस केस  में बेबाक होकर बोल रही हैं।इस केस में जब रिया की ड्रग्स चैट सबके सामने आई थी तो कंगना ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि इस इंडस्ट्री में तकरीबन 99 प्रतिशत स्टार्स ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं और वहीं अब शेखर सुमन के बेटे ने इस केस में एक और खुलासा किया है। 

PunjabKesari

अध्ययन का सामने आया बयान

दरअसल इस बात को अब शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने भी माना है और एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अध्ययन ने कहा ,' इस इंडस्ट्री में मेरा अनुभव जैसा रह चुका है उसके तहत मैं अपने करियर के शुरूआती के दिनों में पार्टीयों में जाया करता था और वहां मैने खुद देखा कि बहुत से स्टार्स वहां ड्रग्स ले रहे थे।'

हर किसी ने ड्रग ले रखा था 

अध्ययन ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि ,' मुझे तो यह कहते हुए बुरा लग रहा है कि वहां पार्टी में हर किसी ने ड्रग ले रखा था और फिर मैने इन पार्टीयों का हिस्सा न बनने की ठान ली थी।'

ड्रग्स हर जगह होता है 

अध्ययन सुमन ने आगे कहा कि ड्रग्स हर जगह होता है. ऐसी बात नहीं है कि यह सिर्फ इसी इंडस्ट्री में है। इस तरह की बातों से फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करना गलत है।'

कंगना सब जानती हैं 

PunjabKesari

अध्ययन सुमन ने कंगना को लेकर आगे कहा ,' वह एक बड़ी स्टार हैं और मैं तो एक छोटा एक्टर हूं। मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा क्योंकि मैं कुछ भी कहूंगा, तो वह गलत होगा। वह एक बड़ी स्टार हैं और सबकुछ जानती हैं। इसलिए मैं इसपर कुछ नहीं कह सकता हूं।'

Related News