28 DECSATURDAY2024 12:19:57 AM
Nari

बैकलेस ड्रेस में  उर्फी ने ' ओ हसीना जुल्फों वाली' पर किया डांस,  किलर मूव्स के कायल हुए लोग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Jun, 2022 05:29 PM
बैकलेस ड्रेस में  उर्फी ने ' ओ हसीना जुल्फों वाली' पर किया डांस,  किलर मूव्स के कायल हुए लोग

छोटे पर्दे के मोस्ट सेंसेशन एक्ट्रेस उर्फी जावेद कब क्या कर दे कोई नहीं जानता।  उनके  ड्रेसिंग सेंस के तो क्या ही कहने जिसे आप चाहकर भी इग्नोर नहीं कर सकते। अब एक बार फिर जावेद के नया लुक या यूं कहें अजीबोगरीब लुक सुर्खियों में छाया हुआ है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

 

लेटेस्ट वीडियो में उर्फी   बैकलेस ड्रेस में खूब मटकती दिखाई दे रही है। वह एवरग्रीन हेनेन के सॉन्ग वो हसीना जुल्फो वाली पर उर्फी जबरदस्त मूव्स करती नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

PunjabKesari
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के साथ उर्फी ने लिखा- इसके साथ ही वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा कि मैं कोई डांसर नहीं हूं लेकिन सोचा कि इस ड्रेस के साथ यह गाना अच्छा लगेगा। वीडियो में उर्फी ने गाने के हिसाब से ड्रेस पहनी हुई है। वह ब्लू कलर की बैकलेस वन पीस शॉर्ट ड्रेस में काफी Comfortable लग रही है। 

PunjabKesari
 हाल ही में उर्फी को एयरपोर्ट पर टू-पीस ड्रेस में देखा गया। इस ड्रेस को उन्होंने अपनी पुरानी साड़ी से काटकर बनाया है। लोगों को उनका आइडिया और ड्रेस काफी पसंद आया। ऐसा पहली बार हुआ जब उर्फी को ड्रेस के लिए ट्रोल नहीं किया गया।

Related News