05 JANSUNDAY2025 3:22:09 PM
Nari

एक्टर किरण कुमार निकले कोरोना पॉजिटिव,कहा- नहीं दिखे कोई लक्षण

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 24 May, 2020 09:43 AM
एक्टर किरण कुमार निकले कोरोना पॉजिटिव,कहा- नहीं दिखे कोई लक्षण

कोरोनावायरस के केस देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में सब के लिए ये एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। पहले जहां कहा जा रहा था कि ये वायरस बच्चों या बुजुर्गों को अपनी चपेट में ले रहा है लेकिन देखा जाए तो इसका प्रकोप सब उम्र के वर्गों के लोगों पर पड़ रहा है। हाल ही में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाले एक्टर किरण कुमार भी इसका शिकार हो गए हैं।

PunjabKesari

नहीं थे कोई लक्षण

खबरों की मानें तो किरण कुमार में कोई भी लक्षण नहीं थे न ही उन्हें खांसी थी, न ही उन्हें बुखार था और न ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी लेकिन जब उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया तो वो पॉजिटिव आया। उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा है और एक या दो दिन में उनका दोबारा टेस्ट किया जाएगा।

PunjabKesari
परिवार से अलग रह रहे हैं

किरण ने एक वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए ये भी बताया कि वे परिवार से दूर दूसरे फ्लोर पर रह रहे हैं और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि वे रोज एक्सरसाइज करते हैं साथ ही वो अच्छा और हेल्दी फूड भी खा रहे हैं।

Related News