23 DECMONDAY2024 12:40:26 AM
Nari

श्वेता तिवारी के वायरल वीडियो में आया नया Twist, पति अभिनव ने दिया बेगुनाही का सबूत

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 11 May, 2021 06:47 PM
श्वेता तिवारी के वायरल वीडियो में आया नया Twist, पति अभिनव ने दिया बेगुनाही का सबूत

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पिछले काफी वक्त से पति अभिनव के साथ चल रहे विवादों को लेकर चर्चा में है। वहीं इस बीच श्वेता ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज शेयर की थी। जो एक सीसीटीवी फुटेज है। जिसमें अभिनव कोहली श्वेता से जबरदस्ती रेयांश को छीनने की कोशिश कर रहे हैं। जब श्वेता ने बेटे को नहीं छोड़ा तो अभिनव ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया। आखिर में अभिनव बेटे को खींचकर अपने साथ ले जाते हैं।

PunjabKesari

इस वीडियो में के सामने आने के बाद कई सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं अब खुद अभिनव कोहली का इस परे मामले में रिएक्शन सामने आया है। अभिनव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि उनका बेटा उनके पास रहना चाहता है। 

 

 

अभिनव एक वीडियो दिखाते हैं जिसमें वह अपने बेटे रेयांश से बात करते हुए उससे पूछते हैं, 'मेरी याद है?' इस पर रेयांश कहता है, 'हां बहुत याद आती है। जब वीडियो काॅल पर बात करता हूं तो मम्मी से बात नहीं करता।' अभिनव आगे बताते हैं, 'जब श्वेता कोरोना संक्रमित बो गई थी तब बच्चा उनके साथ था। जब वह ठीक हुई तो बच्चा उनके साथ जाने के लिए तैयार नहीं था।' 

PunjabKesari

वह आगे कहते हैं, 'श्वेता ने जो वीडियो पोस्ट किया वो 24 अक्टूबर का है। वो शूटिंग करके आई और कहा कि बच्चे को नीचे जाना है। तब मुझे उतना शक नहीं हुआ। उसने नीचे जाने के लिए कहा मैं बिना चप्पल पहने नीचे चला गया।' इसके साथ ही अभिनव कहते हैं, 'मैं सभी आदमियों के कहना चाहता हूं कि आप लोग वीडियो जरूर बनाएं। यही आपको किसी से झूठ बोलने से बचा सकता है।' 

Related News