12 JANSUNDAY2025 8:37:56 AM
Nari

आमिर की लाडली सेल्फ केयर के नाम पर खुद को पहुंचा रही नुकसान, बोलीं- मैं ऐसी एक भी चीज नहीं...

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 Jul, 2021 11:17 AM
आमिर की लाडली सेल्फ केयर के नाम पर खुद को पहुंचा रही नुकसान, बोलीं- मैं ऐसी एक भी चीज नहीं...

बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आइरा खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आइरा फैंस के साथ कभी अपने बाॅयफ्रेंड संग तस्वीरें तो कभी अपनी लाइफ की बातें शेयर करती रहती हैं। वहीं एक बार फिर आइरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 

PunjabKesari

आइरा ने इंटरनेशनल सेल्फ केयर डे पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपनी कुछ आदतों के बारे में बताया है। आइरा कहती हैं, 'मैं सोच रही हूं कि ऐसी कौन सी चीजें है जिन्हें सेल्फ केयर में गिना जा सकता है। जिसे में बुरा महसूस होने पर अपने लिए करती हूं। मैं सोच रही थी कि मैं खुद को अच्छा महसूस करवाने के लिए क्या करती हूं। वह खुद को नुकसान दिलाने वाली चीजें हैं। मैं ऐसी एक भी चीज नहीं सोच सकती जो खुद का ख्याल रखने के लिए गिनी जा सके।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

 

वह आगे कहती हैं, 'मैं जो भी करती हूं वो खुद को नुकसान पहुंचाने वाला होता है। इसके साथ ही आइरा ने बताया कि 24 जुलाई के इंटरनेशनल सेल्फ केयर डे है। उन्होंने लोगों से वादा लेते हुए कहा कि इस दिन वे अपना ध्यान रखने के लिए कुछ न कुछ जरूर करेंगे। आइरा ने साथ में बताया कि Agatsu फाउंडेशन ने एक हफ्ते की एक्टिविटीज का प्लान बनाया है जिसे Pinky Promise To Me का नाम दिया है।' 

PunjabKesari

बता दें आइरा इससे पहले भी अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कई बार बात कर चुकी हैं। आइरा के काम की बात करें तो कुछ समय पहले ही वह थियेटर डायरेक्टर डेब्यू कर चुकी हैं। वहीं इन दिनों आमिर की लाडली नुपुर शिखारे को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर आइरा ने नुपुर संग अपने रिश्ते को कंफर्म किया था।  

Related News