05 JANSUNDAY2025 9:24:11 PM
Nari

तलाक का नोटिस लीक होने पर बोली नवाजुद्दीन की पत्नी- यह सब बातें झूठ है

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 29 May, 2020 07:27 PM
तलाक का नोटिस लीक होने पर बोली नवाजुद्दीन की पत्नी- यह सब बातें झूठ है

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पत्नी आलिया के साथ तलाक को लेकर सूर्खियों में बने हुए हैं। आलिया ने नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भिजवाया था। इसके अलावा खबरें सामने आई थी कि नोटिस में आलिया ने नवाजुद्दीन से गुजारा भत्ता के रूप में 30 करोड़ रुपये, एक फ्लैट और दोनों बच्चों के लिए 20 करोड़ रुपए के 2 फिक्स डिपोजिट की मांग की है। जिस पर आलिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता की पीआर टीम पर तलाक का लीगल नोटिस लीक करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने इस नोटिस को मनगढ़ंत बताया है। 

आलिया ने पहला ट्वीट कर कहा, 'अब मुझे मीडिया से कॉल आ रही हैं जो जानकारी पाने के लिए काल्पनिक सवाल कर रहे हैं। जर्नलिस्ट्स, कृपया यह समझ लीजिए कि पिछले 10 सालों से, नवाज की सार्वजनिक इमेज और नाम की रक्षा करने के लिए मैं चुप रही। मेरी चुप्पी बनी रहेगी, जब तक नवाज ख़ुद मुझे तोड़ने के लिए मजबूर नहीं करते।'

 

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'सभी लोग इस बात का ध्यान रखें कि जब तक मैं अपने ट्विटर हैंडल से किसी दावे को स्वीकार या खंडन नहीं करती, मीडिया के किसी भी वर्ग द्वारा लगाया गया कथित आरोप मानने के लायक नहीं है।' 

 

आलिया ने तीसरे ट्वीट में कहा, 'मेरे वकील के पास मीडिया हाउस से कॉल आ रहे हैं, जो यह दावा कर रहे हैं कि उनके पास नोटिस की कॉपी है। वेरिफिकेशन के बाद ऐसा लगता है कि वह सिर्फ मनगढ़ंत कॉपी है।'

 

अपने चौथे ट्वीट में लिखा, 'जाहिरतौर पर एक मनगढ़ंत नोटिस को मीडिया हाउसेस में सर्कुलेट किया जा रहा है, जो कि पीआर एक्सरसाइज का हिस्सा है। इसलिए सभी मीडिया हाउस और पत्रकारों से मेरा अनुरोध है कि वे ऐसे मनगढ़ंत नोटिस के किसी भी हिस्से का इस्तेमाल करने या इससे मेरे बारे में कोई भी स्टोरी बनाने से बचें।' 

 

फिलहाल बच्चों की कस्टडी को लेकर नावजुद्दीन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। आलिया इससे पहले भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मामले में चल रही खबरों को लेकर कई ट्वीट कर चुकी हैं। बता दें आलिय ने नवाजुद्दीन पर गंभीर आरोप लगाए थे। आलिया ने कहा था कि नवाजुद्दीन के परिवार वाले उन्हें शारिरिक और मानसिक तौर पर टॉर्चर करते थे। आलिया ने ये भी बताया था कि शादी के समय से ही उनके साथ ये सब शुरू हो गया था।

Related News