14 JANWEDNESDAY2026 6:43:34 PM
Nari

बेटा पैदा न कर पाई महिला तो कर लिया सुसाइड, तीन बेटियाें को छोड़ गई बेसहारा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 14 Jan, 2026 03:33 PM
बेटा पैदा न कर पाई महिला तो कर लिया सुसाइड, तीन बेटियाें को छोड़ गई बेसहारा

नारी डेस्क:  लड़के की चाहत में एक महिला की जिंदगी खत्म हो गई। उस महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने 3 बेटियों को जन्म दिया था, बेटे को जन्म ना देने के चलते उसे ससुराल वालों से ताने सुनने को मिले। इस सब से तंग आकर महिला ने खुद को तो खत्म कर ही दिया साथ ही उन  बेटियां की भी जिंदगी तबाह कर दी जिनका कोई कसूर भी नहीं था।  
 

यह भी पढ़ें:  आज सीधा 12,000 रुपए महंगा हुआ Silver

 

यह घटना महाराष्ट्र के बीड़ के केज तालुका के उंदरी गांव की है। मृतक महिला की पहचान अरुणा ठोंबरे के रूप में हुई है, उसकी  तीन बेटियां हैं और बेटा न होने के कारण ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। पति उसे बेटे ना पैदा ना करने के कारण मारता- पीटता था। लगातार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने सुसाइड कर लिया। वह अपने पीछे 5 साल की 4 साल की जुड़वां बेटियाें को छोड़ गई है। 
 

यह भी पढ़ें:  भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के आवास में लगी आग, मची अफरा- तफरी
 

अरुणा ने कई बार अपने मायके वालों को इस प्रताड़ना के बारे में बताया था, लेकिन वह उसे हालात से समझौता करने के लिए ही समझाते ही रहे। 10 जनवरी को दोपहर में अरुणा ठोंबरे ने घर के पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में अरुणा के भाई गोविंदकी शिकायत पर वडगांव पुलिस स्टेशन में पति उद्धव ठोंबरे, सास इंदुबाई ठोंबरे और ससुर उत्तम ठोंबरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

Related News