18 APRTHURSDAY2024 10:45:36 PM
Nari

सुबह से भूखी मां फिर भी पहले भरा बच्चों का पेट

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 21 Mar, 2020 01:46 PM
सुबह से भूखी मां फिर भी पहले भरा बच्चों का पेट

कोरोना वायरस के चलते दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका भी आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। आज जहां कुछ लोग अपनी जरुरत का सामान इकट्ठा करने के चक्कर में जनरल स्टोर्स में जाकर झगड़ रहे हैं, वहीं अमेरिका के Brenham शहर में एक स्कूल ले लोगों के लिए Free Lunch सर्विस शुरु कर दी है। इस स्कूल का नाम Brenham Independent School है।

nari

बात अगर Brenham शहर में रहने वाली  Mrs. Mossbarger की करें तो अमेरिका में रहने वाली इस औरत ने सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक कुछ नहीं खाया। Mrs. Mossbarger सेना से रिटायर हुईं एक विकलांग औरत हैं। उनके पति Carpentor का काम करते हैं। कोरोना के चलते उनके पति का काम काफी हद तक ठप है। जिसके चलते उनके घर खाने का सामान खत्म हो चुका है। Mrs. Mossbarger किराए के घर में रहती हैं।

Image result for kids doing lunch in car,nari

Mrs. Mossbarger अपने बच्चों को लेकर Brenham शहर के उस स्कूल में पहुंची जहां फ्री लंच बांटा जा रहा है। लंच इतना नहीं था कि Mrs. Mossbarger और उनके बच्चे भर पेट खाना खा सकें। ऐसे में उन्होंने अपना लंच लेकर अपने बच्चों को खिलाया। सोशल मीडिया पर महिला ने स्कूल के इस शानदार कदम की तारीफ भी की, “If we didn’t have this, I probably would have a mental breakdown with stress,” she said of the free meals at Alton. “I’m not going to let my kids go hungry. If I have to just eat once a day, that’s what I have to do.”

Image result for kids doing lunch in car,nari

कोरोना वायरस के चलते इस मुश्किल भरे दौर में हर व्यक्ति को चाहिए कि अपनी तरफ से जितना हो सके अच्छे से अच्छा कदम उठाएं। अगर आपके पास कुछ सामान अधिक है तो जरुरतमंद व्यक्तियों में उसे जरुर बाटें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News