10 JANSATURDAY2026 9:19:42 AM
Nari

Neena Gupta ने कहा- ऐसी औरतों से शादी नहीं करना चाहते मर्द, 95% लोगों की यही सोच

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 09 Jan, 2026 08:49 PM
Neena Gupta ने कहा-  ऐसी औरतों से शादी नहीं करना चाहते मर्द, 95% लोगों की यही सोच

नारी डेस्कः बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस नीना गुप्ता हमेशा से अपने बेबाक ब्यानों से चर्चा में रही हैं। बिन शादी के ही बेटी पैदा करने का फैसला कर उन्होंने उस समय सबको हैरान किया था जब सोसाइटी ऐसी महिलाएं को असेप्ट ही नहीं करती थी। नीना की मैरिज और मर्दों को लेकर भी अलग ही राय रही है। 

मजबूत और आत्मनिर्भर औरत शादी के लिए नहीं चाहिए, 95% लोगों की यहीं सोच

हाल ही में एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने कहा कि ज्यादातर पुरुषों को शादी के लिए स्ट्रॉंग और सैल्फ डिपेंडेंट औरत नहीं चाहिए होती। वह उन्हे मैरिज मेटीरियल नहीं मानते और यही सोच लगभग 95 प्रतिशत लोगों में देखने को मिलती है। उन्हें हेल्पलेस औरत चाहिए ताकि वह औरत पर अपनी पॉवर को बरकरार रख सकें। उनके इस बेबाक बयान ने सोसाइटी की जैंडर सोच और सैल्फ डिपेंडेंस की वैल्यू को लेकर एक नई ही बहस छेड़ दी है।
PunjabKesari

ऐसा नहीं कि उन्होंने पहली बार अपने अनुभव शेयर किए हैं। वह अपने लाइफ लेसन और एक्सपीरियंस को शेयर करती ही रहती हैं जैसे उन्हें लगता है कि पैसा होना बहुत जरूरी है और बच्चों को पैसे की वैल्यूज समझानी चाहिए और समझाना चाहिए कि ये कितना जरूरी है। दरअसल करीना कपूर खान के शो में पहुंची नीना गुप्ता ने पैसे से जुड़े अपने नजरिए को शेयर किया था। उनका ये वीडियो क्लिप काफी वायरल हुआ था जिसमें वह कहती नजर आती हैं कि पैसा बहुत जरूरी है और करीना भी उनकी इस राय पर अपनी पूरी हामी भरती हैं।

पैसा बहुत जरूरी बच्चों को गलत ना सिखाएं

नीना कहती दिखती हैं, 'मैं बचपन से यही सुनती आई हूं, पैसा सबकुछ नहीं है पैसे से सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता लेकिन मैंने ये सीखा कि पैसे जरूरी है पैसे से कुछ भी खरीद सकते हैं यहां तक की प्यार भी...इसलिए बच्चों को गलत बातें ना सिखाएं।

आगे वो कहती हैं, 'मुझे अपना पैसा भी चाहिए, चाहे मेरा हसबैंड बहुत अच्छा है, मेरा बहुत करता है। पर मुझे अपने लिए पैसा चाहिए ,बैंक बैलेंस चाहिए अपनी सिक्योरिटी के लिए। मैं FD करवाती हूं तो मेरे हसबैंड जो CA कहते हैं कि मैं हूं ना...और वो कहते हैं कि ये तुम्हारी बेवकूफी है जो तुम ये FD करवाती हो क्योंकि इसमें बहुत कम रिटर्न आता है लेकिन मैं कहती हूं कि इससे मेरे मन को शांति है। मैं अपने लिए बहुत महंगी चीज भी खरीद सकती हूं लेकिन मैं अगर टिश्यू पेपर बहुत बड़ा है तो उसको आधा करके भी यूज कर सकती हूं।' ऐसा इसलिए क्योंकि वह खुद के कमाए पैसे की वेल्यू भी जानती हैं। हालांकि नीना की बातों पर कुछ लोगों ने सहमति जताई और कुछ ने इसे गलत भी ठहराया। अब आप इसे कैसे देखते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 
 

Related News