05 DECFRIDAY2025 10:05:08 PM
Nari

घर के बाहर खेल रहे बच्चे के लिए कुत्ते बने काल, मासूम की नोंच- नोंचकर कर ले ली जान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Jun, 2025 10:36 AM
घर के बाहर खेल रहे बच्चे के लिए कुत्ते बने काल, मासूम की नोंच- नोंचकर कर ले ली जान

नारी डेस्क: मध्यप्रदेश से बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां आवारा कुत्तों के झुंड ने चार वर्षीय बच्चे पर हमला बाेल दिया। करीब 4 से 5 कुत्तों ने उस मासूम को नोंच नोंचकर मार डाला। इस बच्चे की मौत से परिवार सदमे में आ गया है। इस घटना के बारे में जानकर हर परिवार की चिंता बढ़ गई है।
 

यह भी पढ़ें: इस बार 32 घंटे का है निर्जला एकादशी का व्रत
 

एक अधिकारी बताया कि बुधवार को जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर सुवासरा-रुनिजा रोड इलाके में अपने घर के बाहर दोस्तों के साथ खेल रहे आयुष को कुत्तों ने काट लिया। आयुष के दोस्त भागने में सफल रहे, लेकिन उसे कुत्तों ने घेर लिया। कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह से नोंच दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। जब तक अस्पतला ले जाया गया तब तक उाकी मौत हाे गई।
 

यह भी पढ़ें:ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर कुछ ऐसे हैं अमृतसर के हालात
 

कलेक्टर अदिति गर्ग ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को एक प्रस्ताव भेजा जाएगा। अधिकारियों को क्षेत्र में आवारा कुत्तों का टीकाकरण और नसबंदी करने के लिए कहा गया है। एसडीएम ने कलेक्टर के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि रिहायशी इलाकों से आवारा कुत्तों को गैर रिहायशी इलाकों में ले जाया जाएगा।

Related News