12 NOVTUESDAY2024 5:01:54 AM
Nari

CoronaVirus: कोरोना की चपेट में 7 महीने का मासूम

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 06 Apr, 2020 10:17 AM
CoronaVirus: कोरोना की चपेट में 7 महीने का मासूम

कोरोनावायरस वो महामारी जो न ही उम्र देखती है और न ही बड़ा या छोटा आदमी, आए दिन लोगों को अपनी चपेट में ले रहे इस वायरस ने इस बार 7 महीने के नन्हे बच्चे को भी नही छोड़ा।

PunjabKesari

सात महीने का ये बच्चा जो इस सब से अनजान है कि वह किस बिमारी से जूझ रहा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#Coronavirus #COVID19 #CoronaInfected

A post shared by PunjabKesari (@punjabkesari) on Apr 5, 2020 at 1:17am PDT

 

वीडियो में जिस बच्चे को आप देख रहे है वे मात्र सात महीने का है, बच्चे को मुंबई के एक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। कोरोना की वजह से ये नन्हा बच्चा अपने माता पिता को भी नही मिल सकता इसी के कारण नर्स बच्चे के साथ वीडियो में खेलती नजर आ रही है ताकि उसे माता पिता की कमी महसूस न हो। 

Kaanchli Actress Shikha Malhotra Become Volunteer Nurse At Mumbai ...

वीडियो में जो नर्स आपको नजर आ रही है वह कोई और नही बल्कि अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा है। शिखा अभिनेत्री तो है ही साथ ही उनके पास नर्स की डिग्री भी है और वह आज अभिनय की लाइन छोड़ कर लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है। शिखा अकसर सोशल मीडिया पर लोगों को घर पर रहने की अपील करती है।

Related News