29 APRMONDAY2024 11:46:06 AM
Nari

कटे हुए फल नहीं पड़ेंगे काले, अपनाएं ये तरीके

  • Updated: 03 Jul, 2017 04:55 PM
कटे हुए फल नहीं पड़ेंगे काले, अपनाएं ये तरीके

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन): फलों के शौकीन तो सभी होते है लेकिन फलों को काटने के बाद कुछ देर बाद ही वह काले पड़ जाते है। काले तो पड़ ही जाते है लेकिन उनका स्वाद भी बिल्कुल बदल जाता है, जिनको खाने का मन भी नहीं करता। ऐसे में आप कुछ घरेलू तरीके अपनाकर कटे हुए फलों को कई घंटों तक बिल्कुल फ्रैश रख सकते है। 

 
1. नींबू का रस 

PunjabKesari

फलों को काटकर उसपर नींबू का रस डाल दें। इससे फल काले नहीं पड़ेेंगे। ध्यान रखें कि नींबू डालकर फलों को फ्रीज में शरूर रखें।

2. फॉइल में करें पैक

PunjabKesari

अगर आप फलों में नींबू नहीं डालना चाहते तो फलों को काटकर प्लास्टिक के पैकेट में लपेट कर ऱख दें। फिर इसमें छोटे-छोटे छेद कर दें। फिर इनको फ्रिज में रख दें। ऐसा करने से उनसे अन्‍य खाद्य पदार्थों की खुशबू  नहीं आएगी। इसके अलावा आप एल्यूमिनियम फॉइल में भी इसी तरह लपेट कर ऱख सकते है। 

3. सिट्रस एसिड का करें इस्तेमाल

PunjabKesari

सिट्रस एसिड का पाउडर कटे हुए फलों पर डालें। ऐसा करने से फल 10-12 घंटे तक फ्रैश रहेंगे। इससे फलों का स्वाद भी वैसे का वैसे रहेगा। 

4. बर्फ का पानी

PunjabKesari

कटे हुए फलों या सब्जियों को बर्फ वाले पानी में डाल दें। इससे फल 3-4 घंटे तक ब्राउन होने से बचे रहेंगे। 
 

Related News