04 MAYSATURDAY2024 10:36:36 AM
Nari

इन आसान तरीकों से काले पड़ गए तांबे के बर्तनों को चमकाएं, लगेंगे बिल्कुल नए जैसे

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 25 Apr, 2024 11:21 AM
इन आसान तरीकों से काले पड़ गए तांबे के बर्तनों को चमकाएं, लगेंगे बिल्कुल नए जैसे

हर घर की रसोई में तांबे के बर्तन तो जरूर होते हैं जिनका इस्तेमाल हर रोज किया जाता है। कहा जाता है की तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल शरीर के रोग दूर करने में भी मदद करता है। लेकिन इससे जुडी सिर्फ एक परेशानी का समाना लोगों को करना पड़ता है और जो की है बर्तन समय के साथ साथ काले पड़ना। ऐसे में हमारे सरे बर्तन खराब होने लगते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास घरु उपाय लेकर आए हैं जिससे आपको इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा और आपके बर्तन भी भी बिलकुल नए जैसे हो जाएंगे। 

1. नमक और सिरका

तांबे के बर्तन पर सिरका और नमक का घोल डालें और तब तक रगड़े की जब तक कि उसमें से ग्रीस या चिपचिपा पन निकल ना जाएI

PunjabKesari

2. नींबू

नींबू के स्‍लाइस से कभी बर्तन को साफ कीजिऐ। तांबे के बर्तन पर लगे दाग पर नींबू की स्‍लाइस रगड़े और फिर उसे साफ पानी से धो ले।

3. सिरका और आटा

सबसे पहले एक कप या कटोरी में सिरका और नमक मिलाइये। जब यह अच्‍छे से मिक्‍स हो जाए तब इसमें आटा मिला कर पेस्‍ट तैयार कीजिये। फिर इस पेस्‍ट से बर्तन को रगडिये और 15 मिनट के बाद गरम पानी से धो लीजिये।

PunjabKesari

4. नींबू और नमक

तांबे के बर्तन को नींबू और नमक से रगड़े इससे भी तांबे के बर्तन साफ़ किये जा सकते है।

5. बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा और नमक का प्रयोग करें या फिर चाहे बेकिंग सोडा को अकेले ही प्रयोग मे लें। इससे तांबे के बर्तन एक दम चमक जाते हैं।

Related News