05 DECFRIDAY2025 2:26:15 PM
Nari

बुरी नज़र से बचाएंगे ये 4 असरदार टोटके, जानिए कैसे करें सही इस्तेमाल

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 25 May, 2025 02:07 PM
बुरी नज़र से बचाएंगे ये 4 असरदार टोटके, जानिए कैसे करें सही इस्तेमाल

नारी डेस्क: भारतीय संस्कृति में बुरी नज़र (नज़र दोष) को बहुत गंभीर माना जाता है। मान्यता है कि जब कोई व्यक्ति किसी की तरक्की, सुंदरता या सफलता को देखकर जलन या ईर्ष्या करता है, तो उसकी निगेटिव एनर्जी से "नज़र लग" जाती है। इसका असर बच्चों, बड़ों, घर, व्यापार और यहां तक कि पशुओं पर भी पड़ सकता है। नज़र लगने के लक्षणों में अचानक तबीयत बिगड़ना, खाना न पचना, चिड़चिड़ापन, नींद न आना या घर में अशांति होना शामिल हो सकते हैं। ऐसे में हमारे घरों में सदियों से चले आ रहे कुछ पारंपरिक उपाय हैं, जो नज़र उतारने के लिए आज भी बेहद कारगर माने जाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 4 प्रमुख और आसान नज़र उतारने के उपाय, जिन्हें हर भारतीय को जानना चाहिए।

सरसों का तेल और रूई की बाती से नज़र उतारना

तरीका: एक छोटी कटोरी में थोड़ा सा सरसों का तेल लें। उसमें रूई की एक छोटी बाती (लाइट करने लायक) बना लें। अब इस बाती को जलाएं और व्यक्ति के सिर से तीन बार उल्टी दिशा में घुमाएं। फिर इस बाती को किसी कोने में रखकर बुझ जाने दें।
लाभ: ऐसा माना जाता है कि सरसों का तेल बुरी ऊर्जा को खींच लेता है और जलने से वह नकारात्मकता समाप्त हो जाती है। बच्चों और नवजात शिशुओं की नज़र उतारने में यह उपाय बहुत प्रचलित है।

कपूर और घी का दीपक

तरीका: एक छोटा दीपक लें और उसमें थोड़ा सा देसी घी डालें। उसमें एक कपूर (camphor) डालकर दीपक जलाएं। इस दीपक को घर के मुख्य स्थान या दरवाजे के पास रखें और व्यक्ति या घर के चारों ओर तीन बार घुमा दें।
लाभ: कपूर और घी दोनों ही शुद्ध करने वाले तत्व हैं। यह उपाय घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और शांति लाता है। साथ ही, यह मानसिक तनाव को भी कम करने में मदद करता है।

ये भी पढ़े: वट सावित्री व्रत में वट वृक्ष पर कितनी बार लपेटे कच्चा सूत? जानिए धार्मिक महत्व

नमक और सरसों के दानों से नज़र उतारना

तरीका: एक चुटकी सेंधा नमक (या साधारण नमक) लें और उसमें थोड़ा सा काले सरसों के दाने मिला लें। इसे व्यक्ति के सिर के पास से सात बार घुमाएं। अब इस मिश्रण को आग में जलाएं या बहते पानी में बहा दें।
लाभ: नमक बुरी ऊर्जा को सोखने की ताकत रखता है, और सरसों के दाने नज़र दोष को काटने का काम करते हैं। यह उपाय खासतौर पर तब किया जाता है जब व्यक्ति बिना कारण परेशान या बीमार महसूस करता हो।

PunjabKesari

नींबू और 7 हरी मिर्च का उपाय

तरीका: एक पूरा नींबू लें और उसमें 7 हरी मिर्च एक धागे में पिरो लें। इस पूरे सेटअप को किसी व्यक्ति या दुकान/घर के दरवाज़े के बाहर टांग दें। इसे हर शनिवार को बदल देना चाहिए।
लाभ: ऐसा माना जाता है कि नींबू और मिर्च बुरी शक्तियों को बाहर से ही रोक देती हैं। यह विशेष रूप से दुकान, ऑफिस या व्यावसायिक जगहों के लिए बहुत शुभ माना जाता है। यह उपाय व्यापार में आई रुकावट या नुकसान को भी कम करने में मदद करता है।

नज़र उतारने के ये उपाय पूरी तरह से परंपरा, विश्वास और अनुभव पर आधारित हैं। हालांकि ये वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित नहीं हैं फिर भी इनका मानसिक और आध्यात्मिक असर सकारात्मक होता है। अगर कोई व्यक्ति अचानक परेशान हो, बार-बार बीमार पड़े या कामों में रुकावट आने लगे तो ये उपाय आज़मा सकते हैं।

Related News