बालों में डैंड्रफ सारा लुक खराब कर देता है खासकर पार्टी या किसी फंक्शन में जाना हो तो मुश्किल और भी बढ़ जाती है। इस समस्या के कारण बाल और भी ज्यादा गंदे दिखते हैं। इसके अलावा झड़ते बाल और खुजली जैसी परेशानियां भी होने लगती हैं। झड़ते बालों और डैंड्रफ से राहत पाने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आप सिर्फ इन आयुर्वेदिक उपचारों के जरिए समस्या से राहत पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में...
क्यों होता है बालों में डैंड्रफ
सिर की जड़ों में जमा डैंड्रफ डेड स्किन सेल्स के करुप में वाइट फ्लेक्स बनकर बालों में से झड़ने लगता है। इसके अलावा फंगस सीबम को खाने भी लगता है जिसके कारण स्कैल्प ज्यादा ड्राई हो जाता है। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि बालों में डैंड्रफ न हो तो बालों में ज्यादा देर तक तेल लगाकर न रखें।
लहसुन
इसमें एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं तो डैंड्रफ दूर करने में सहायता करते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले 2 लहसुन लें और उसे कूटकर पानी में मिला दें।
. इसके बाद तैयार पानी को स्कैल्प पर लगाएं।
. यदि आप चाहते हैं कि बालों से गंदी बदबू न आए तो आप पानी में शहद भी मिला सकते हैं।
. तैयार पानी को स्कैल्प पर लगाएं। तय समय के बाद बालों को सादे पानी से धो लें।
नीम
नीम में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण डैंड्रफ से राहत दिलवाने में मदद करते हैं। नीम के पत्तों का इस्तेमाल आप बालों से खुजली दूर करने के लिए भी कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप नीम के पत्तों को पानी में उबाल लें।
. फिर नीम के पानी को सादे पानी में मिलाएं और इस पानी से आप बाल धो लें।
. नियमित बाल धोने से डैंड्रफ की समस्या से राहत मिलेगा।
. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पानी में मिलाए बिना नीम के रस का इस्तेमाल न करें। इससे स्किन खराब हो सकती है।
मेथी
मेथी का प्रयोग आप डैंड्रफ से राहत पाने के लिए कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. मेथी हेयरपैक से राहत पाने के लिए आप दानों को पानी में भिगा लें।
. सबसे पहले मेथी दाने को रातभर के लिए भिगोकर रख दें।
. पानी छानकर दानों का पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट को स्कैल्प पर अच्छे से लगा लें।
. करीबन 1 घंटे के लिए पेस्ट को बालों में लगाएं। तय समय के बाद बालों का सादे पानी से धो लें।