22 DECSUNDAY2024 10:49:38 PM
Nari

कोरोना के कारण बंद हुए कोलंबिया जैसे 12 अन्य फैशन फर्म के स्टोर

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 22 Mar, 2020 09:32 AM
कोरोना के कारण बंद हुए कोलंबिया जैसे 12 अन्य फैशन फर्म के स्टोर

जैसे की आप सबको पता है कि पूरे देश में कोरोना का आतंक फैल चुका है। भारत में भी ये यूं आया कि स्कूल, कॉलेज और मॉल तक बंद किए जा रहे है। हर जगह चेतावनियों का बाजार लगाया जा रहा है। हर किसी को सावधानियां बरतने पर मजबूर किया जा रहा है। यहां तक कि  (FWICE) ने  भी अपने मेंबर्स के  फिल्म और टीवी के शोज की शूटिंग को कुछ टाइम (30 मार्च) के लिए रोक दिया है।

PunjabKesari

अब ऐसे में फैशन की दुनिया को भी कुछ समय के लिए विराम दिया गया है। कोलंबिया, बरबरी और 12 अन्य फैशन फर्म कोरोनोवायरस के कारण अपने स्टोर बंद करके बैठे है। बतादें की इस लिस्ट में कौन-कौन सी कंपनियां सहमिल है।
-स्केचर्स यूएसए इंक
-कोलंबिया स्पोर्ट्सवियर कंपनी
-Crocs इंक
-SMCP
-लुलुलेमोन एथलेटिका इंक
-राल्फ लॉरेन कॉर्प
-PVH
-Kering
-VF
-बरबरी ग्रुप पीएलसी
-कैपरी होल्डिंग्स
-एडिडास एजी
-नाइके

PunjabKesari
और भी ऐसी बहुत सारी कपनियां है जिन्होंने कोरोना से अपने कस्टमर्स के बचाव के लिए अपने स्टोर बंद किए है। 

Related News